बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
Tejashwi Yadav in LT XChange: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार, 10 जून 2025 को लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार चुनाव, पेपर लीक से लेकर राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. नीतीश कुमार ने इस दौरान LIVE Times को भी धन्यवाद दिया. तेजस्वी ने कहा, “सबसे पहले लाइव टाइम्स को बधाई देते हैं, शुभकामनाएं हैं कि आज से जो है आप लोगों ने इस बिहार में शुरुआत की है. उम्मीद करते हैं कि आप जनता की आवाज बनें. लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करें और सत्य के साथ खड़े रहें. देखिए मालिक कौन है लोकतंत्र में मालिक जनता होती है और जिसको जनता मालिक चाहेगी उसकी सरकार बनेगी और वो व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा.”
नीतीश को बताया टायर्ड सीएम
तेजस्वी यादव ने कहा, “आज की मौजूदा स्थिति में टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे हैं. कोई विजन नहींहै, कोई रोड मैप नहीं है. जनता ने 20 साल तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. 11 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है और अफसोस है नीतीश कुमार के रहते और नरेंद्र मोदी के रहते 20 साल 11 साल में भी अगर बिहार का केंद्र सरकार के ही अगर आप आंकड़े देखें तो नीति आयोग की रिपोर्ट देखें ,बिहार किस चीज में नंबर वन है? बिहार बेरोजगारी में नंबर वन है, पलायन में नंबर वन है, गरीबी में नंबर वन है प्रति व्यक्ति आय सबसे कम. बिहार में निवेश सबसे कम है बिहार में.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, “एक चीज बता दें जिसमें बिहार नंबर वन हो. हम बस इतना ही पूछना चाहते हैं. नीतीश के 20 साल के राज में और 11 साल पीएम नरेंद्र मोदी के केंद्र की सरकार एनडीए की सरकार में देखिएगा शिक्षा में हम सबसे पीछे, चिकित्सा में सबसे पीछे, कारखाना और उद्योग धंधे लगवाने में सबसे पीछे हैं. अब तो जो एनसीआरबी का आंकड़ा जो हम लोग देख रहे हैं, 2005 के बाद से लगातार अपराध के आंकड़े जो है बढ़ते जा रहे हैं. लगभग 2005 के बाद से 60 हजार से भी ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. 3 लाख से भी ज्यादा अधिक चोरियां हो चुकी है लाखों में रेप हो चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होती. इन्वेस्टिगेशन आप देख लीजिए ये बिहार पुलिस का इन्वेस्टिगेशन इतना पुअर है, कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है. अगर चार्जशीट कर भी दिया और आरोपी जेल ले भी गए तो कोर्ट में ले जाते ले जाते जो है अपराधी बेल लेकर वापस आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें- RJD नेता मनोज झा ने LT XChange में फिर उठाया ‘फेयर इलेक्शन’ का मुद्दा, जानें क्या कहा
