Nath Design For Brides : लड़कियां अपने शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. इसके लिए वह खूब शॉपिंग करती हैं. लेकिन उनके लिए नथ बेहद जरूरी होता है.
Nath Design For Brides : हिंदू धर्म में शादी के समय नथ पहनने का पूराना रिवाज है. ऐसा माना जाता है कि शादी के समय नथ बेहद जरूरी होता है. इसके लिए लड़कियां अपनी पसंद का नथ मार्केट से खरीदती हैं. लेकिन कई बार उन्हें इस डिजाइन पसंद नहीं आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए नथ के बेहद खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जो हर लड़की पर कमाल लगेगा.
सिंपल डिजाइन

अगर आपको नथ पहनना पसंद नहीं है तो आप इस तरह के सिंपल डिजाइन के नथ कैरी कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आपको आराम से मार्केट में मिल जाएंगे.
मोती डिजाइन

मोती डिजाइन के साथ नथ इस समय काफी ट्रेंड में हैं. आपके लहंगे के साथ इस तरह के क्लासी नथ खूब सूट करते हैं. अपने शादी के मौके पर इसे ट्राई कर सकती हैं.
हैवी डिजाइन

इस तरह के हैवी डिजाइन के नथ उन लड़कियों के लिए बिल्कुल सही है जिन्हें ये पहनना बेहद पसंद है. ये आपके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना देते हैं. इससे आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं.
राजपुतानी नथ

राजपुतानी नथ न केवल दिखने में अच्छे होते हैं बल्कि ये आपके लुक को और भी ज्यादा रॉयल दिखाते हैं. इस तरह के नथ बेहद ट्रेंड में रहते हैं.
बंगाली नथ

बंगाली दुल्हन अपनी शादी में इस तरह के क्लासी नथ कैरी करती हैं. इस तरह के नश बेहद खूबसूरत लगते हैं. आप भी अपनी शादी के लिए इस तरह के नथ कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Silk Saree Look To Look Elegant : हर मौके के लिए फिट हैं सिल्क की ये साड़ियां, आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर
