Ramayana Star Cast Revealed: नितेश तिवारी की रामायण की स्टारकास्ट फाइनली रिवील हो चुकी हैं. आप भी जानें कौन सा एक्टर निभाएगा किसका किरदार.
12 June, 2025
Ramayana Star Cast Revealed: रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी और मचअवेटिड फिल्मों में से एक रामायण का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नितेश तिवारी के इस प्रोजेक्ट को लेकर फिल्मी गलियारों में काफी वक्त से चर्चा हो रही है. जहां इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम के रोल में नज़र आएंगे, वहीं माता सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी दिखाई देंगी. अब बाकी स्टार कास्ट का भी खुलासा हो चुका है. जानें कौन होगी कैकयी और कौन निभाएगे हनुमान का किरदार.

रामायण का बजट
आमिर खान की फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितीश तिवारी अपने करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है रामायण. ये फिल्म तीन पार्ट्स में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट अगले साल यानी 2026 दीवाली पर रिलीज होगा. इस फिल्म में रावण का रोल KGF स्टार यश निभा रहे हैं. नितेश तिवारी भारत के महाग्रंथ रामायण को बड़े लेवल पर बना रहे हैं जिसका बजट 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इतना ही नहीं फिल्म में अब तक के सबसे बढ़िया VFX का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः एक ही हफ्ते में Housefull 5 की OTT रिलीज का हुआ एलान! जानें कब और कहां होगी अक्षय कुमार की नई फिल्म स्ट्रीम

रामायण की स्टार कास्ट
रामायण में सनी देओल बजरंगबली का रोल कर रहे हैं. एक्टर रवि दुबे श्रीराम के भाई लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस माता लारा दत्ता कैकेयी का रोल कर रही हैं और रकुल प्रीत सिंह को शूर्पणखा का रोल दिया गया है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा बन रहे हैं. उन्हें इस प्रोजेक्ट में जटायु का रोल मिला है. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल रावण की पत्नी मंदोदरी के किरदार में होंगी. टीवी पर भगवान शंकर का रोल निभाकर मशहूर हुए एक्टर मोहित रैना रामायण में भी शिवजी के रोल में दिखाई देंगे.

कौन होगा इंद्रजीत
एक्टर कुणाल कपूर इंद्रजीत के रोल में और शीबा चड्ढा मंथरा के किरदार में दिखाई देंगी. रामायण में विवेक ओबरॉय विद्युतजिव्हा बनेंगे. इसके अलावा अरुण गोविल भगवान राम के पिता यानी राजा दशरथ के रोल में होंगे. वहीं, माता कौशल्या का रोल एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन करने वाली हैं. विक्रांत मैसी रामायण में मेघनाद का रोल निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि रामायण में कुंभकर का रोल बॉबी देओल निभाने वाले हैं. हालांकि, बॉबी को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से अनाउंसमेंट नहीं हुई है.