WTC Final 2025 : WTC Final में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट लेकर कमर तोड़ने का काम किया. गेंदबाज ने इस मैच की पहली पारी में 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाने का काम किया.
WTC Final 2025 : ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में WTC Final 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. खेल के दूसरे दिन तेज गेंदबाज का जलवा रहा और लॉर्ड्स के मैदान पर करीब 14 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 212 के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने मैदान पर आई तो (खबर लिखने तक) 5 विकेट के नुकसान पर स्कोर 100 रन तक पहुंच गया. इस दौरान मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जोस हेजलवुड को एक कामयाबी मिली.
145 सालों में हुआ ऐसा पहली बार
डब्ल्यूटीसी फाइनल के 145 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब दोनों टीमों के ओपनर्स पहली पारी में खाता खोले बिना ही पवेलियन की तरफ लौट गए. मालूम हो कि 1880 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार द ओवल में टेस्ट मैच खेला गया था. इसके करीब 561 टेस्ट मैच के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहली बार ऐसा संयोग बना है जब दो टीमों के ओपनर बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ओपनिंग का जिम्मा संभाला लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. बता दें कि वैसे ये 10वां मौका है जब किसी टेस्ट मैच में कोई ओपनर जीरो पर आउट हो गया है.
रबाड़ा ने ऑस्ट्रेलिया का किया कबाड़ा!
WTC Final में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट लेकर कमर तोड़ने का काम किया. गेंदबाज ने इस मैच की पहली पारी में 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाने का काम किया. इस दौरान कगिसो रबाड़ा ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया. रबाड़ा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 30 साल के रबाड़ा ने अभी तक 71 टेस्ट मैचों में 322 विकेट लिए हैं और उन्होंने एलेन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- WTC 2025 फाइनल, लॉर्ड्स में गेंदबाजों का बोलबाला, 212 पर कंगारू ढेर, अफ्रीका 43/4
ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का इतिहास
- डेल स्टेन – 439 विकेट.
- शॉन पोलक – 421 विकेट.
- मखाया नतिनी – 390 विकेट.
- कगिसो रबाडा – 332 विकेट.
- एलेन डोनाल्ड – 330 विकेट.
- मोर्ने मोर्केल – 309 विकेट.
यह भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क ने WTC Final 2025 में तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले बने पहले ‘गेंदबाज’
