पार्टी खुद को राजनीतिक बयान जारी करने तक सीमित नहीं रखेगी बल्कि मूक पीड़ितों को आवाज देगी. 29 जून को पार्टी नालंदा में रैली करेगी.
Patna: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपनी निर्णायक उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प लिया. इस आशय का एक प्रस्ताव यहां पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पारित किया गया, जिसने हाल के दिनों में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अगला मुख्यमंत्री घोषित करके एनडीए सहयोगियों की नाराजगी बढ़ा दी थी. प्रस्ताव में अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार सरकार पर यह आरोप लगाते हुए हमला किया कि “बहुजन”, वंचित जातियों, विशेष रूप से दलितों के साथ राज्य में गलत व्यवहार किया जा रहा है.
29 जून को नालंदा में पार्टी की रैली
प्रस्तावों में राज्य में बहुजन समाज के खिलाफ अपराधों की घटनाओं में भयावह वृद्धि, कल्याणकारी योजनाओं और छात्रवृत्तियों के लाभों से उनके वंचित होने पर प्रकाश डाला गया और पुष्टि की गई कि पार्टी खुद को राजनीतिक बयान जारी करने तक सीमित नहीं रखेगी बल्कि मूक पीड़ितों को आवाज देगी. एक और दिलचस्प प्रस्ताव में घोषणा की गई है कि 29 जून को पार्टी नालंदा में “बहुजन भीम संकल्प समागम” आयोजित करेगी, जो जेडी (यू) प्रमुख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में शक्ति का स्पष्ट प्रदर्शन होगा. उल्लेखनीय है कि उनकी पार्टी के आक्रामक रुख के बावजूद हाजीपुर के सांसद ने कहा है कि वह राज्य की राजनीति में केवल अपनी पार्टी और एनडीए के “स्ट्राइक रेट” को सुधारने के लिए शामिल हो रहे हैं, न कि सत्ता की कुर्सी पर नजर रखने के लिए.
एलजेपी (आरवी) मजबूती से लड़ेगी चुनाव
पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह एलजेपी (आरवी) उम्मीदवारों वाली सीटों पर अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगी और अपनी पेशकश करेगी. बिहार में एनडीए में भाजपा, जद (यू) और लोजपा (रालोद) के अलावा दो छोटी पार्टियां शामिल हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है. लोजपा (रालोद) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में अन्य लोगों के अलावा जमुई के सांसद अरुण भारती भी शामिल हुए. भारती पासवान के रिश्तेदार हैं और बिहार में पार्टी के चुनाव प्रभारी हैं.
ये भी पढ़ेंः हेलो! मैं PM मोदी बोल रहा हूं, विमान हादसे पर बड़ा ‘एक्शन’, प्रधानमंत्री ने संभाला मोर्चा
