India Intra Squad Match: भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज का 20 जून को पहला मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले एक अभ्यास मैच खेला गया जहां पर इंग्लैंड और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन व्रत रखा है.
India Intra Squad Match: भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई है और आज से टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेलना भी शुरू कर दिया. ये मुकाबला चार दिन का होने वाला है और इसी बीच अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन व्रत रखा. साथ ही इंग्लैंड और भारतीय टीम के स्टाफ ने काली पट्टी भी बांधकर मैदान पर उतरे. बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट खेलने वाली है और उसकी शुरुआत 20 जून से होगी. इसके लिए टीम इंडिया ने जोरो-शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है.
BCCI ने X की पोस्ट में दी जानकारी
टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो उसने अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ एक मिनट का मौन व्रत रखा और अपनी बाएं पर काली पट्टी भी बांधी थी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स से एक पोस्ट की. इस पोस्ट में BCCI ने लिखा कि बेकेनहैम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड गेम में शामिल खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य काली पट्टियां पहने हैं. यह पट्टियां अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति सम्मान और प्रभावित परिवारों के प्रति एकजुटता के प्रतीक के रूप में आज एक मिनट का मौन भी रखा गया.

AUS और SA ने दी श्रद्धांजलि
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबला का आज तीसरा दिन है और इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपनी बाजु पर काली पट्टी बांधकर प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके लिए दो मिनट का मौन व्रत भी रखा.
यह भी पढ़ें- 3 साल तक नहीं मिला IPL में कोई खरीदार! फिर T20 में मचाया तूफान; 19 छक्के जड़कर रचा इतिहास
NSG ने किया घटनास्थल का दौरा
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के AI-171 विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद घटना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ, लेकिन सटीक वजह का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है. पीएम मोदी ने भी सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की है. इसके बाद पीएम मोदी क्रैश साइट पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने क्रैश साइट पर हुए नुकसान का भी जायजा लिया. पीएम मोदी इस दौरे पर एक समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- इंडिया को करना है इंग्लैंड का किला फतह तो माननी होगी कोच मोर्ने मोर्केल की ये सलाह
