Home मनोरंजन Entertainment News: कब रिलीज होगी ‘दो और दो प्यार’, मेकर्स ने किया तारीख का खुलासा

Entertainment News: कब रिलीज होगी ‘दो और दो प्यार’, मेकर्स ने किया तारीख का खुलासा

by Live Times
0 comment
Enetrtainment

विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति स्टारर फिल्म ‘दो और दो प्यार’ (Do Aur Do Pyaar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही रोमांस ड्रामा जोनर की यह फिल्म अनाउंस की गई थी. इसके मजेदार टीजर और ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर ऑडियंस काफी बेसब्री से रिलीज डेट के एलान का इंतजार कर रही थी. अब जब ट्रेलर लॉन्च हो गया है तो ऑडियंस के एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं है.

7 April, 2024

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को दो विवाहित जोड़ों की झलक देखने को मिली. ये फिल्म विद्या बालन और प्रतीक गांधी द्वारा निभाए गए एक विवाहित जोड़े के बारे में है. साथ ही इलियाना और सेंथिक द्वारा निभाए गए पात्रों के साथ उनके विवाहेत्तर संबंध (Extramarital Affairs) हैं. ट्रेलर में संकेत है कि फिल्म की मूल कहानी एक ही व्यक्ति से दोबारा प्यार में पड़ने की है.

19 अप्रैल को फिल्म होगी रिलीज

‘दो और दो प्यार’ के निर्माताओं ने इस फिल्म का गाना ‘तू हैं कहां’ रिलीज किया जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह गाना इसमें विद्या और प्रतीक गांधी हैं. गौरतलब है कि फिल्म में निभाए गए किरदार एक स्थानीय टैक्सी में एक साथ यात्रा पर निकलते हैं. इसके बाद जो घटनाएं घटती हैं वही इसका प्लॉट हैं. वहीं, फिल्म की बात करें तो शीर्षा गुहा ठाकुरता निर्देशित ‘दो और दो प्यार’ शादीशुदा जोड़ों पर केंद्रित एक रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी के अलावा इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति हैं. दीपक सहगल, समीर नायर, तनुज गर्ग, स्वाति अय्यर चावला और अतुल कस्बेकर द्वारा निर्मित ये फिल्म 19 अप्रैल, साल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

सितारों की आगामी फिल्में

आने वाली फिल्मों के बारे में बता दें कि विद्या बालन को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘नीयत’ में देखा गया था. अब वे कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा, दूसरी ओर इलियाना डिक्रूज आखिरी बार ‘तेरा क्या होगा लवली’ में सह कलाकार रणदीप हुड्डा के साथ दिखाई दी थीं.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?