Home मनोरंजन Sitaare Zameen Par ही नहीं, इस रविवार ये फिल्में भी करेंगी सिनेमाघरों में आपका इंतज़ार; यहां है पूरी लिस्ट

Sitaare Zameen Par ही नहीं, इस रविवार ये फिल्में भी करेंगी सिनेमाघरों में आपका इंतज़ार; यहां है पूरी लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
Sitaare Zameen Par ही नहीं, इस रविवार ये फिल्में भी करेंगी सिनेमाघरों में आपका इंतज़ार; यहां है पूरी लिस्ट

New Theatrical Releases: डार्क कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, इस हफ्ते कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. आप भी देखें लिस्ट.

21 June, 2025

New Theatrical Releases: एक्शन थ्रिलर से लेकर डार्क कॉमेडी तक, इस हफ़्ते सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इस लिस्ट में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ का नाम भी शामिल है. आमिर की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई स्पैनिश स्पोर्ट कॉमेडी चैंपियंस की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. वैसे इस रविवार आपके पास सिर्फ यही फिल्म देखने का ऑप्शन नहीं है. इस रविवार कुछ और फिल्में भी हैं जो थिएटर्स में आपका इंतज़ार करेंगी. यहां देखें नई फिल्मों की लिस्ट.

Sitaare Zameen Par

Sitaare Zameen Par

आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ स्पैनिश फ़िल्म ‘चैंपियंस’ की रीमेक है. फिल्म की कहानी एक घमंडी बास्केटबॉल कोच की है, जिसकी पूरी लाइफ तब बदल जाती है जब उसे एक नई टीम मिलती है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. ओपनिंग डे पर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. आप इसे कभी भी थिएटर जाकर देख सकते हैं.

Kuberaa

Kuberaa

2025 की मचअवेटिड फिल्मों में से एक, ‘कुबेरा’ भी रिलीज हो चुकी है. इस पैन इंडिया फिल्म में धनुष, रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी ‘कुबेरा’ को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Sony Liv की इस वेब सीरीज ने जीते 10 से ज्यादा अवॉर्ड, क्या आपने अब तक नहीं देखा ये 28 एपिसोड वाला शो?

28 Years Later

28 Years Later

डैनी बॉयल के डायरेक्शन में बनी हॉलीवुड फिल्म ’28 डेज़ लेटर’ इस फ़्रैंचाइज़ का तीसरा पार्ट है. अगर आपको हॉलीवुड फिल्में पसंद हैं तो छुट्टी के दिन सिनेमाघर जाकर 28 डेज़ लेटर का लुत्फ उठा सकते हैं. इस फिल्म में जोडी कॉमर, आरोन टेलर जॉनसन और राल्फ फ़िएनेस जैसे स्टार लीड रोल में हैं.

Elio

Elio

इस हफ्ते सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी ऑप्शन है. एनिमेटेड साइंस फिक्शन फिल्म ‘एलियो’ एक 11 साल के लड़के की कहानी है, जो स्पेस में जाना चाहता है. गलती से एलियंस उसे एक मैसेज भेजते हैं, इसके बाद उसकी लाइफ बदल जाती है. आप अपने बच्चों के साथ नजदीकी थिएटर्स में इस एनिमेटेड फिल्म का मजा ले सकते हैं.

The Phoenician Scheme

The Phoenician Scheme

‘द फोनीशियन स्कीम’ एक जासूसी डार्क कॉमेडी फिल्म है. फिल्म एक अमीर बिजनेसमैन की लाइफ पर है. इस फिल्म को वेस एंडरसन ने डायरेक्ट किया है. इसमें बेनिसियो डेल टोरो, मिया थ्रीप्लेटन, माइकल सेरा, टॉम हैंक्स, स्कारलेट जोहानसन और बेनेडिक्ट कंबरबैच जैसे शानदार हॉलीवुड स्टार लीड रोल में हैं

यह भी पढ़ेंःSitaare Zameen Par Day 1 Collection: बच्चों ने चमकाई आमिर खान की किस्मत, पहले दिन की कमाई से तोड़ा ये रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?