प्रशासन ने निचले और बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और स्थिति बिगड़ने पर पास के आश्रय स्थलों में जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.
Balasore (Odisha): ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को सुवर्णरेखा नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जिससे 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं. पड़ोसी राज्य झारखंड में लगातार भारी बारिश का कहर ओडिशा में भी देखने को मिला. झारखंड में भारी बारिश के बाद ओडिशा में बाढ़ आ गई. भोगराई, बलियापाल, बस्ता के तीन ब्लॉक और जलेश्वर के 17 ग्राम पंचायत क्षेत्र अचानक आई बाढ़ से घिर गए हैं. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. प्रशासन ने निचले और बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और स्थिति बिगड़ने पर पास के आश्रय स्थलों में जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.
दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश
बालासोर के जिला कलेक्टर सूर्यवंशी मयूर विकास ने खंड विकास अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि यदि आवश्यक हो तो लोगों को निकालने के लिए तैयार रहें. मुख्य जिला चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने तथा स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.अधीक्षण अभियंता (सिंचाई) को चांडिल डैम के सभी गेटों की गहन जांच करने, जलस्तर पर चौबीसों घंटे निगरानी रखने तथा सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करने को कहा गया. नागरिक आपूर्ति पदाधिकारी (सीएसओ) को खाद्यान्न व आवश्यक आपूर्ति की तैयारी तथा पर्याप्तता सुनिश्चित करने को कहा गया है.

कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
अधिकारी ने बताया कि सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगली सूचना तक रद्द कर दी गई हैं. सरकारी अधिकारियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. राजघाट में स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर घट रहा है लेकिन यह अब भी 11.9 मीटर पर है जबकि खतरे का निशान 10.36 मीटर है. अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जलस्तर और घटेगा. क्योंकि झारखंड में नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में ज्यादा बारिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी प्रणाली में मध्यम या बड़ी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. जिला प्रशासन ने भी लोगों को स्थिति से अवगत करा दिया है. कहा गया है कि झारखंड के चांडिल बांध से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण बालासोर जिले के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है.
ये भी पढ़ेंः ‘फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर है’, राहुल गांधी का केंद्र पर वार, किस मुद्दे पर भड़के?