Home व्यापार Gold Prices Today : गोल्ड की कीमतों में आई तेजी, जानें क्या है आपके शहर में सोने का भाव; चांदी में भी आया उछाल

Gold Prices Today : गोल्ड की कीमतों में आई तेजी, जानें क्या है आपके शहर में सोने का भाव; चांदी में भी आया उछाल

by Live Times
0 comment
gold rate today

Gold Prices Today : पिछले कुछ दिनों से लगातार गोल्ड की प्राइज में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसके लिए कई वजह हैं जैसे डॉलर की वैल्यू में उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और सीमा शुल्क.

Gold Prices Today : पिछले कुछ दिनों से लगातार गोल्ड की प्राइज में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन आज यानी 2 जुलाई के दिन एक बार फिर से गोल्ड की प्राइज में बढ़त देखी जा रही है. इस दौरान 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम आज 98,410 रुपये का हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,210 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,810 रुपये के कीमत पर कारोबार करता दिख रहा है. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज इनकी भी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. ये करीब 1,10,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.

ये है आज के ताजा भाव

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 2 जुलाई को 24 कैरेट सोना की कीमत 10 ग्राम 98,560 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,360 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,940 रुपये पर व्यापार कर रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही चेन्नई, कोलकाता और आईटी सिटी बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 98,410 रुपये के कीमतों के दाम पर बिक रहा है. तो वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का प्राइज मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू 90,210 रुपये की कीमतों पर बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप और मस्क की जुबानी जंग के बीच गिरे टेस्ला के शेयर,

18 कैरेट की ये है कीमत

वहीं, 18 कैरेट गोल्ड का प्राइज मुंबई में 73,810 रुपये, चेन्नई में 74,410 रुपये, कोलकाता में 73,810 रुपये है. हालांकि, बेंगलुरू में इनकी कीमत 73,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह से चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 98,560 रुपये, हैदराबाद में 98,410 रुपये और अहमदाबाद में 98,460 रुपये की कीमतों पर कारोबार कर रही है. तो वहीं 22 कैरेट सोना चंडीगढ़ में 90,360 रुपये, 90,210 रुपये और अहमदाबाद में 90,260 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

कैसे करें रेट तय?

दरअसल, सोने और चांदी की कीमतों के प्राइज रोजाना तय होते हैं. इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. इसमें सबसे बड़ी वजह डॉलर की वैल्यू में उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की कीमत और सीमा शुल्क. इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में हलचल का भी गोल्ड पर सीधा असर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: Share Market Latest News: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के बीच शेयर बाजार में हरियाली, निवेशक हुए खुश

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?