Home मनोरंजन Netflix This Week: क्या आपको भी पसंद है हॉलीवुड की फिल्में, तो ये सस्पेंस सीरीज आपको नहीं होने देंगी बोर

Netflix This Week: क्या आपको भी पसंद है हॉलीवुड की फिल्में, तो ये सस्पेंस सीरीज आपको नहीं होने देंगी बोर

by Live Times
0 comment
Netflix This Week (4)

Netflix This Week: इस बार अगर आप अपने वीकेंड को खास बनाना चाहती हैं तो हॉलीवुड की ये सीरीज है बेहद खास. आप इन्हें Netflix पर देख सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं.

Netflix This Week: इस बार अगर आपने अभी तक वीकेंड का कोई प्लान नहीं बनाया है तो आज हम आपके लिए बेस्ट आइडिया लेकर आए हैं. अगर आप इस वीकेंड को बेहतरीन बनाना चाहते हैं और अपने फैमिली के साथ टाइम बिताना चाहते है तो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते हॉलीवुड की कई ऐसी सीरीज हैं जो आपके बहुत पसंद आएगी. हॉरर से लेकर थ्रिलर और सस्पेंस ड्रामा, जॉनर कोई भई हो नेटफ्लिक्स आपके लिए सब कुछ लेकर आया है. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्में और वेब सीरीज के बारे में.

अटैक ऑन लंदन – हन्टिंग द 7/7 बॉम्बर्स

अटैक ऑन लंदन – हन्टिंग द 7/7 बॉम्बर्स सच्ची घटना पर आधारित है. इसकी कहानी लंदन में हुए उस बम धमाकों की कहानी के बारे में बताता है कि ये डॉक्यूमेंट्री सूत्रों से मिली गुप्त जानकारी और पहले कभी न देखी गई फुटेज दिखाएगी.

द हिटमैन्स वाइफ्स बॉडीगार्ड

इसके बाद लिस्ट में द हिटमैन्स वाइफ्स बॉडीगार्ड बॉडीगार्ड का नाम शामिल है. इस फिल्म में हिटमैन डेरियस और उसकी पत्नी सोनिया को एक साजिश के तहत शिकार बनाया जाता है. उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है खुद की जान को बचाते हुए अपना मिशन पूरा करने की. अगर आपको एक्शन पसंद है तो यह मूवी Netflix 1 जुलाई को ही रिलीज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Pakistani Celebs Insta : कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम से हटा बैन, हैरान हुए भारतीय; इन एक्टर्स का अकाउंट अब…

पैसिफिक रिम

पैसिफिक रिम की कहानी उस देश के बारे में है जहां समुद्री जीव ने हमला कर दिया है और इस समय दुनिया भर की सुरक्षा व्यवस्थाएं फेल हो जाती हैं. इसके बाद से एक्स पायलट और इन्टर्न मोर्चा इस स्थिति को संभालते हैं. एक्शन और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द सैंडमैन

लॉर्ड मॉर्फस एक बार फिर से वापस आ चुके हैं. द सैंडमैन के पहले पार्ट के सफलता के बाद अब नेटफ्लिक्स ने इसका दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया है. इस बार के पार्ट में पहले से ज्यादा चुनौतियां और डेंजर है.

यह भी पढ़ें: कौन से धर्म से जुड़ी हुई थीं Shefali Jariwala? क्या होता है जरीवाला का मतलब; कौन से रीत-रिवाज से हुआ…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?