Delhi Weather Monsoon Update : दिल्लीवासियों के लिए वीकेंड सुहाना हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार की सुबह बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.
Delhi Weather Monsoon Update : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. रविवार यानी आज दिल्लीवासियों का वीकेंड सुहाना हो गया है. सुबह ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. सोमवार को भी बारिश की आशंका है. इसकी वजह से गर्मी से राहत मिलेगी.
शनिवार को ऐसा था मौसम
बता दें कि शनिवार को तेज धूप की वजह से उमस भरी गर्मी थी. इसके बाद शाम के समय कुछ जगहों पर जल्की बारिश हुई लेकिन कुछ खास राहत नहीं मिली. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस कड़ी में IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.
सामान्य से कम हुई बारिश
गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. इसकी वजह से इस महीने में अब तक 5 दिनों में दिल्ली में सामान्य से 82 फीसदी कम बारिश हुई है. इस महीने अब तक दिल्ली में 4.1 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 19.2 मिमी कम है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather : IMD ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात; जानें क्या है आपके शहर का हाल
कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 6 जुलाई के लिए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं.
10 जुलाई तक भारी बारिश की उम्मीद
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई तक के लिए भारी बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में 6 जुलाई तक और उसके बाद 9 और 10 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: Today’s Weather : मॉनसून ने मारी पलटी, गर्मी ने किया हाल बुरा; IMD के सारे अनुमार हुए झूठे
