Pakistani Actress Saree Look: ब्लाउज़ पूरे साड़ी लुक की जान होता है. ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस से इंस्पायर्ड ये साड़ी लुक्स आपको रॉयल और फेमिनिन लुक देंगे. आप भी अपने स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करें.
07 July, 2025
Pakistani Actress Saree Look: साड़ी तो खूबसूरत होती ही है, लेकिन जब उसका ब्लाउज़ स्टाइलिश और यूनिक हो, तो लुक और शानदार बन जाता है. बात करें पाकिस्तानी फैशन की तो ये अपने एलिगेंस, फिनिशिंग और रॉयल टच के लिए मशहूर है. खासकर पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का साड़ी लुक भारत में वायरल हो जाता है. जहां उनकी साड़ी सिंपल होती है, तो वहीं ब्लाउज़ में एक्स्ट्रा चार्म होता है. अगर आप भी अपनी साड़ी स्टाइलिंग में कुछ हटकर ट्राय करना चाहती हैं, तो पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की तरह अपनी साड़ी को स्टाइल करें.

कट ब्लाउज़
फ्यूज़न लुक के लिए आप पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की तरह अपनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं. अगर आप ट्रडिशनल में थोड़ा वेस्टर्न टच जोड़ना चाहती हैं, तो असिमेट्रिकल कट ब्लाउज़ ट्राय करें. हानिया आमिर ने अपनी गुलाबी साड़ी के साथ इसी तरह का ब्लाउज कैरी किया है.

स्लीवलेस ब्लाउज
माहिरा ख़ान अक्सर लाइटवेट साड़ियों में नजर आती हैं. साड़ी में उनके रॉयल और ग्रेसफुल लुक हमेशा ही फैन्स को पसंद आते हैं. आप भी माहिरा खान की तरह अपनी नेट या सिल्क साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

डीप नेक ब्लाउज
पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस हानिया आमिर अक्सर एलिगेंट साड़ी लुक में दिखाई देती हैं. उन्होंने अपनी टिश्यू साड़ियों के साथ डीप बैक ब्लाउज़ कैरी किया. ये डिज़ाइन आपके साड़ी लुक में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ता है.
यह भी पढ़ेंः इस रक्षाबंधन अपने ट्रेडिशनल लुक में जोड़ें नया ट्विस्ट, पहने लेटेस्ट सलवार सूट जो देंगे आपको सेलेब्रिटी वाला लुक

शर्ट स्टाइल ब्लाउज़
अगर आप कुछ नया और फॉर्मल लुक चाहती हैं तो शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ परफेक्ट ऑप्शन है. ये ब्लाउज़ शर्ट की तरह सामने से बंद होते है और हाई कॉलर में भी आते हैं. इस तरह के ब्लाउज डिज़ाइन प्रोफेशनल फंक्शन या ऑफिस के लिए बेस्ट हैं.

बोट नेक एम्ब्रॉयड्री ब्लाउज़
पाकिस्तानी फैशन में बोट नेक का क्रेज हमेशा से रहा है. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी या मोती का काम इस तरह के ब्लाउज़ को सिंपल होते हुए भी रॉयल लुक देता है. ऐसे हैवी ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी से लेकर पार्टी वियर साड़ियों के साथ पेयर करके स्टेटमेंट लुक हासिल कर सकती हैं.

शीयर स्लीव ब्लाउज़
सादा साड़ी के साथ अगर कुछ ग्लैमर ऐड करना हो, तो शीयर स्लीव ब्लाउज़ को अपनी साड़ी के साथ पेयर करें. एक्ट्रेस सबा कमर कई बार रेड कार्पेट पर इस तरह का लुक कैरी कर चुकी हैं. इस तरह का लुक रात के फंक्शन के लिए आइडियल है.
यह भी पढ़ेंः सावन में रचाएं अपने हाथों में ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन, हर कोई पूछेगा कहां से लगवाई?
