To-Do List : अगर आप अपने बजट प्लानिंग को लेकर बहुत सोचते हैं लेकिन फिर भी आपको कोई प्रॉफिट नहीं मिल रहा है तो आपको इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए और इन चीजों से बचना चाहिए.
To-Do List : उम्र कोई भी हो लेकिन बजट प्लानिंग हर उम्र के लोगों के लिए बहुत जरूरी होती है. ये आपके बुरे वक्त में काम आती है और लोगों के सामने शर्मिंदा होने से भी बचाती है. लेकिन अगर आप इसे लेकर बहुत सोचते हैं लेकिन फिर भी आपको कोई प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो आप कुछ गलत कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बजट प्लानिंग करते समय इन चीजों का ध्यान देना चाहिए और इन चीजों से बचना चाहिए.
इन चीजों का रखें ध्यान
आय और खर्च का आकलन है जरूरी
सबसे पहले तो आप अपने आय की जानकारी रखें और आप महीने में कितनी खर्च कर रहे हैं, उसका भी हिसाब रखें. इनका आकलन करने से आपको मालूम होगा कि आप कितने पैसे खर्च करते हैं और इनपर लगाम लगा सकते हैं.
पैसे बचाने की करें कोशिश
हर महीने आय का कम से कम 20 प्रतिशत बचाने की कोशिश करें. ये पैसे आपके बुरे वक्त में काम आएंगे और आपको कभी किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

जरूरी और गैर-जरूरी खर्चों में अंतर
इस बात का खास ध्यान दें कि आपको किन चीजों की जरूरत है और किन चीजों की नहीं क्योंकि कई बार हम ऐसी चीजों पर पैसे खर्च करते हैं जो हमारे लिए जरूरी नहीं होते हैं.
इमरजेंसी फंड बनाएं
उम्र कोई भी हो लेकिन इमरजेंसी फंड आपको जरूर बनाना चाहिए. कई बार आप ऐसी स्थितियों में फंस जाते हैं, जहां आपकी आय का कोई रास्ता नहीं होता है. इस वक्त इमरजेंसी फंड बहुत काम आते हैं.
इन चीजों को करने से बचें
बिना प्लानिंग के खर्च
अगर आप कोई भी सामान लेने जा रहे हैं तो उसे लेकर पहले प्लानिंग करें. कहीं भी शॉपिंग करने से पहले इन बातों का ख्याल रखें कि आपको क्या खरीदना है और क्या नहीं.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर शेयर बाजार पर दिखा टैरिफ का असर, निवेशकों को नुकसान; जानें क्या है शेयरों का हाल
अचानक महंगे खर्चों से बचें
अचानक महंगे खर्चे आपके संतुलन को बिगाड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एकसाथ खर्च करने से आपके बाकी सारे काम रुक सकते हैं जिसकी वजह से आपको आगे परेशानी हो सकती है.
आय का एक स्रोत पर निर्भर न रहें

कोशिश करें कि आय के दो से तीन स्रोत रखें. आय का एक स्रोत पर निर्भर रहना आपके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है. इससे आप थोड़े पैसे बचा सकते हैं.
बचत को टालें नहीं
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने काम को पूरा करने के लिए बचत को साइड कर देते हैं लेकिन अगर ये एक बार साइड हो गया तो दोबारा से शुरू करना बहुत मुश्किल होता है.
यह भी पढे़ें: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में फिर मचा हड़कंप, 158 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 25,500 की गिरावट
