Home मनोरंजन विक्रांत मैसी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस सफर, 12th Fail से लेकर Aankhon Ki Gustaakhiyan तक; पहले दिन की कमाई पर एक नजर

विक्रांत मैसी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस सफर, 12th Fail से लेकर Aankhon Ki Gustaakhiyan तक; पहले दिन की कमाई पर एक नजर

by Preeti Pal
0 comment
विक्रांत मैसी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस सफर, 12th Fail से लेकर Aankhon Ki Gustaakhiyan तक; पहले दिन की कमाई पर एक नजर

Vikrant Massey Films Opening Days Collection: हर किरदार में ढल जाने वाले विक्रांत मैसी के फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन बताता है कि वो एक राइजिंग स्टार हैं.

15 July, 2025

Vikrant Massey Films Opening Days Collection: बॉलीवुड के टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चा में हैं. थिएटर से वेब सीरीज़ और अब बड़े पर्दे तक, उन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’, जिसमें शानाया कपूर ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की फीकी शुरुआत कई लोगों को हजम नहीं हो रही है. वैसे जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म रस्किन बॉन्ड की स्टोरी द आइज हैव इट (The Eyes Have It) पर बेस्ड है. इसमें एक अंधे म्यूजिशियन और थिएटर एक्टर की स्टोरी को काफी इम्प्रेसिव तरीके से दिखाया गया है. हालांकि, इसके बाद भी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 30 लाख रुपये रहा, जो विक्रांत के पिछले प्रोजेक्ट्स से काफी कम है. ऐसे में आज विक्रांत मैसी की पिछली कुछ फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नज़र डालते हैं.

छपाक

साल 2020 में रिलीज हुई मेघना गुलज़ार की फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में थे. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असली कहानी पर बेस्ड है. सीरियस फिल्म होने के बाद भी इसने ओपनिंग डे पर 4.77 करोड़ की अच्छी खासी कमाई की थी.

12th फेल

विक्रांत मैसी की 12th फेल साल 2023 में रिलीज हुई थी. विदु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक स्लीपर हिट साबित हुई. IPS मनोज शर्मा की जिंदगी से इंस्पायर इस फिल्म ने विक्रांत के करियर की दिशा बदल दी. इसकी पहले दिन की कमाई 1.11 करोड़ रुपये रही.

द साबरमती रिपोर्ट

पिछले साल रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट गोधरा कांड पर बेस्ट थी. ये फिल्म एक रिपोर्टर की नजर से उस घटना को दिखाती है. रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना के साथ इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में थे. फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया.

यह भी पढ़ेंः90s की यादें ताज़ा करते हैं Ekta Kapoor के ये 5 आइकॉनिक टीवी सीरियल्स, आज भी नहीं भूले फैन्स

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का

साल 2017 में रिलीज हुई लिपस्टिक अंडर माई बुर्का 4 महिलाओं की फ्रीडम की लड़ाई पर बेस्ड थी. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने शानदार काम किया3. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 1.24 करोड़ रुपये का था.

आंखों की गुस्ताखियां

इसी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां ने पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपये की कमाई की. कह सकते हैं कि इस फिल्म को उम्मीद से काफी कम रिस्पॉन्स मिला है. अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.45 करोड़ ही हो पाया है. बात करें विक्रांत के अपकमिंग प्रोजेक्ट की, तो वो जल्द ही फिल्म व्हाइट में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के रोल में नज़र आएंगे. इसे मोंटो बासी डायरेक्ट कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन व्हाइट के प्रोड्यूस हैं.

यह भी पढ़ेंःरेड कार्पेट हो या त्योहार, इन एक्ट्रेसेस ने बनारसी साड़ी में रचा स्टाइल का नया इतिहास; आप भी देखें एक बार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?