Most Anticipated Movie of 2025: इस साल ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. हालांकि, एक और फिल्म भी है जिसका फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
19 July, 2025
Most Anticipated Movie of 2025: साल 2025 के पहले छह महीनों में ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’, ‘जाट’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘सितारे ज़मीन पर’ जैसी बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में धूम मचाई. अब साल के दूसरे हिस्से पर भी दर्शकों की नज़रें टिकी हुई हैं. बाकी बचे हुए साल में ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ जैसी बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं. हालांकि, IMDb की ताज़ा रिपोर्ट में इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए जिस मूवी ने बाज़ी मारी है, उसका नाम जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
इस फिल्म का फैन्स को इंतज़ार
दरअसल, फैन्स ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ से भी ज्यादा रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ का इंतज़ार कर रहे हैं. ‘कुली’ से न सिर्फ रजनीकांत पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं, बल्कि इसके साथ आमिर खान भी तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में आमिर खान का एक धमाकेदार कैमियो होने वाले है. आपको बता दें कि आमिर, इससे पहले फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में रजनीकांत के साथ नजर आ चुके हैं. वहीं, ‘कुली’ के लिए उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कह दी थी. इस बारे में बात करते ह उन्होंने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि ये रजनी सर की फिल्म है और मुझे कैमियो करना है, तो मैंने तुरंत हां कर दी’.
यह भी पढ़ेंःना Squid Game 3, ना The Royals और ना ही Panchayat, ये निकली 2025 की सबसे ज़्यादा देखी गई वेब सीरीज़
मल्टीस्टारर फिल्म का धमाका
फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहीर, सथ्यराज, श्रुति हासन, उपेंद्र, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और काली वेंकट जैसे स्टार्स एक साथ नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में पूजा हेगड़े का एक स्पेशल कैमियो सॉन्ग भी है. लोकेश कनागराज के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक्शन और स्टारपावर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होने वाली है.
बॉक्स ऑफिस पर क्लैश
आपको बता दें कि इस 15 अगस्त बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश होने वाला है. सिनेमाघरों में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ एक साथ 14 अगस्त को रिलीज हो रही हैं. इस मौके पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर फैन्स को काफी एक्साइटेड करने वाली है. एक तरफ हैं रजनीकांत और आमिर खान की जोड़ी, दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का पावरफुल पैकेज. वैसे, इस साल कई और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें प्रभास की ‘द राजा साब’, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर की दुनिया! बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने क्राइम थ्रिलर्स को बनाया आइकोनिक, आप भी देखें लिस्ट
