Movies take You Back to College: अगर आप कॉलेज ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो ये पांच फिल्में आपकी यादों के दरवाज़े खोल देंगी. अच्छी बात ये है कि आप इन्हें अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कभी भी देख सकते हैं.
21 July, 2025
Movies take You Back to College: कॉलेज के दिन जिंदगी का सबसे हसीन दिन होते हैं. कैंटीन की चाय, प्रफेसर को तंग करना, दोस्ती में बसी मोहब्बत और वो पल जो हमें मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं. अगर आप भी कॉलेज के दिनों को मिस कर रहे हैं, तो इन 5 फिल्मों के ज़रिए एक बार फिर उन यादों में लौट चलिए. इनकी दिल छू लेने वाली कहानियां और किरदार आपको अपने कॉलेज के दिनों में ले जाएंगे. फिर देर किस बात की, पॉपकॉर्न उठाइए और इन फिल्मों के साथ अपने पुराने दिनों की सैर पर चलिए. आप इन फिल्मों को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो हॉटस्टार जैसे अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

छिछोरे
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे दोस्ती, ड्रीम और लाइफ के उतार-चढ़ाव पर बनी है. साथ ही ये फिल्म एक खूबसूरत मैसेज भी देती है. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. कॉलेज लाइफ की मस्ती और इमोशन से भरी इस फिल्म को आप कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मैं हूं ना
शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव, जायद खान, नसीरुद्दीन शाह, सुनील शेट्टी, बोमन ईरानी, कबीर बेदी स्टारर मैं हूं ना भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म एक्शन ड्रामा और कॉलेज रोमांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara ने पहले ही दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, डेब्यू स्टार्स के साथ फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड

जाने तू… या जाने ना
इमरान खान और जेनेलिया डिसूज़ा की ये फिल्म कॉलेज फ्रेंडशिप और लव को बेहद दिलचस्प अंदाज़ में पेश करती है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म की कहानी और म्यूज़िक आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है.

रंग दे बसंती
रंग दे बसंती साल 2006 में रिलीज हुई एक खूबसूरत फिल्म है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कॉलेज के दोस्तों की खूबसूरत बॉन्डिंग पर बेस्ड है. इसमें आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, सोहा अली खान और कुणाल कपूर जैसे स्टार लीड रोल में हैं. आप इसे घर बैठे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

3 इडियट्स
आमिर खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने एजुकेशन सिस्टम की खामियों को दिखाया. फिल्म में आमिर के अलावा शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर भी खास रोल में हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
यह भी पढ़ेंः ‘रामायण’ में रावण की बहन बनने वाली थीं ये एक्ट्रेस, फिर किस्मत ने दिया Rakul Preet Singh को बड़ा कैरेक्टर
