तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना साधा है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बांग्ला विरोधी पार्टी है.
Abhishek Banerjee Slams BJP: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एकबार फिर 2026 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव का जिक्र करके बीजेपी पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद हम भाजपा को डिटेंशन कैंपों में भेज देंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे ‘बांग्ला-विरोधी’ पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि वह बंगालियों को डिटेंशन कैंपों में भेजना चाहती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद, भाजपा को ही चुनावी तौर पर “डिटेंशन कैंपों में भेज दिया जाएगा और राज्य से उसका सफाया कर दिया जाएगा.”
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने टीएमसी की शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा बंगालियों को डिटेंशन कैंपों में ले जाना चाहती है. मैं उन्हें साफ-साफ बता देना चाहता हूं – 2026 के चुनावों के बाद, हम आपको ही डिटेंशन कैंपों में भेजेंगे.” भाजपा को “बांग्ला-विरोधी पार्टी” (बंगाल विरोधी पार्टी) बताते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार बंगालियों को उनकी मातृभाषा बोलने के लिए निशाना बनाती रही है. उन्होंने पूछा, “सिर्फ इसलिए कि हम बंगाली बोलते हैं, हमें निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बंगाली भाषा पर लगातार हमलों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती? यह उनका असली चेहरा दिखाता है.”
बंगाली भाषा पर क्या कहा?
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर टीएमसी सांसद मौजूदा सत्र में संसद में बंगाली में बोलेंगे. उन्होंने आगे कहा, “भाजपा हमें रोकने की कोशिश करे. जरूरत पड़ी तो हम इस सत्र के दौरान संसद के अंदर बंगाली में बोलेंगे और देखेंगे कि क्या वे हमारी आवाज दबाने की हिम्मत करते हैं.” पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 के मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है. यह चुनाव राज्य की 294 विधानसभा सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सत्तारूढ़ पार्टी है, जिसने 2021 के चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी दल है. 2026 का चुनाव टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है, जिसमें ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’ नारा फिर से चर्चा में आ सकता है. चुनाव भले ही अगले साल होना है लेकिन तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी से ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘पहलगाम में हुई चूक’, खरगे ने केंद्र से पूछे कई सवाल; नड्डा बोले- नहीं हुआ ऐसा ऑपरेशन
