Ed Sheeran fav Indian City: Ed Sheeran का इस शहर के प्रति प्यार और सम्मान सिर्फ एक परफॉर्मर की नजर से नहीं, बल्कि एक सच्चे पर्यटक और खेल प्रेमी की भावना से झलकता है.
Ed Sheeran fav Indian City: दुनिया भर में अपनी आवाज और दिल जीत लेने वाले इंटरनेशनल पॉप स्टार एड शीरन ने भारत के अपने पसंदीदा शहर का नाम बता दिया है और वह कोई महानगर नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर का शांत और सुरम्य शहर शिलॉन्ग है. अपने हालिया इंटरव्यू ‘स्पिन द व्हील विद एड शीरन’ में कंटेंट क्रिएटर शबाज़ से बातचीत के दौरान, उन्होंने बिना एक पल सोचे कहा ‘शिलॉन्ग मुझे बहुत पसंद आया’.
शिलॉन्ग ने छोड़ी खास छाप
एड शीरन ने कहा कि, ‘शिलॉन्ग बस बहुत अलग महसूस हुआ.’ उन्होंने इस साल 12 फरवरी को शिलॉन्ग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने ‘Mathematics Tour’ के तहत परफॉर्म किया था, जिसमें 30,000 से भी अधिक लोग मौजूद थे. उस रात उन्होंने मंच से कहा था,“You guys are the loudest” और अब लगता है यह केवल एक तारीफ नहीं बल्कि उनके दिल की बात थी.
‘सैफायर’ वीडियो में दिखी शिलॉन्ग की खूबसूरती

एड शीरन का प्रसिद्ध म्यूजिक वीडियो ‘Sapphire’, जिसमें 27 दृश्य शिलॉन्ग और उसके आसपास शूट किए गए हैं, इस शहर से उनके खास जुड़ाव को और गहरा करता है. वीडियो में वे लोकल ‘शा’ (चाय) पीते, सड़क किनारे फल खरीदते, मट्टीलंग पार्क में झूले पर बैठते और बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आते हैं. उनका ‘बस स्मिट’ पर बैठना, जो शिलॉन्ग की विरासत मानी जाती है, फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा.
फुटबॉल और शिलॉन्ग का अनोखा कनेक्शन
खुद फुटबॉल प्रेमी एड शीरन ने शिलॉन्ग की एनर्जी की तुलना एक हाई-ऑक्टेन मैच से की,’जैसे न्यूकैसल यूनाइटेड और प्लायमाउथ काउंटी के बीच फुटबॉल मैच हो.’
उन्होंने अपने कॉन्सर्ट से पहले स्थानीय बच्चों के साथ फुटबॉल खेला था, जो उनके इस शहर से गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.
‘रॉक कैपिटल’ से ‘फुटबॉल हब’ तक
शिलॉन्ग को लंबे समय से ‘रॉक कैपिटल ऑफ इंडिया’ कहा जाता रहा है. अब यह शहर एक उभरते फुटबॉल केंद्र के रूप में भी पहचान बना रहा है. खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा कई बार यह जता चुके हैं कि वे शिलॉन्ग को भारत की फुटबॉल राजधानी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.

एड शीरन का शिलॉन्ग के प्रति प्यार और सम्मान सिर्फ एक परफॉर्मर की नजर से नहीं, बल्कि एक सच्चे पर्यटक और खेल प्रेमी की भावना से झलकता है. दुनिया के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक ने जब अपने दिल का सबसे खास कोना किसी भारतीय शहर को दिया, तो वह शिलॉन्ग बना, एक दुर्लभ और गर्व की बात. अब फैंस उन्हें दोबारा यहां देखने की उम्मीद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली LGBTQ फिल्म ‘बदनाम बस्ती’ फिर लौटी पर्दे पर, मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
