Home मनोरंजन War 2 Trailer Released: WAR 2 का ट्रेलर रिलीज, दिखा दमदार एक्शन; फैन्स हुए उत्साहित- कर रहे हैं तारीफ

War 2 Trailer Released: WAR 2 का ट्रेलर रिलीज, दिखा दमदार एक्शन; फैन्स हुए उत्साहित- कर रहे हैं तारीफ

by Live Times
0 comment

War 2 Trailer Released: फिल्म वॉर 2 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज इस मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

War 2 Trailer Released: सिनेमाप्रेमियों को बस नई फिल्मों का इंतजार रहता है. कोई भी नई फिल्म आती है और वह उसे देखने के लिए थिएटर में पहुंच जाते हैं और कुछ फिल्में ऐसी होती हैं कि जिसका इंतजार हर कोई करता है. यशराज फिल्म्स की ‘वॉर 2’ का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. इस कड़ी में इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजरआने वाले हैं. इसे देखने के बाद से फैन्स और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.

यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा

यहां पर आपको बता दें कि फिल्म ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का ही भाग है. इस मूवी के जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वह निगेटिव रोल में दिखने वाले हैं. तो वहीं, ऋतिक एक बार फिर से रॉ एजेंट कबीर के रोल में दिखने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के कई Celebrity ने माता-पिता बनने के लिए लिया Surrogacy का सहारा, बड़े स्टार्स का नाम है शामिल

इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. मूवी हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी.
ये फिल्म सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गौरतलब है कि वॉर 2 भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होने वाली है.

इन जगहों पर होगी रिलीज

बता दें कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में यूनाइटेड किंगडम, नॉर्थ अमेरिका, यूनाइटेड अरब अमीरात, कुवैत सऊदी अरब समेत दुनियाभर के कई बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइट्स पर रिलीज की जाएगी.

यूजर को पसंद आई Trailer

वहीं, जब से फिल्म के Trailer को पोस्ट किया गया है तब से लेकर दर्शन खूब उत्साहित दिख रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार Trailer को लेकर अच्छी बातें लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाप लेवल का ट्रेलर है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि “वाह! अब तक का सबसे बेहतरीन, अनोखी कहानी , शानदार सेट, मनमोहक संगीत, बेहतरीन संवाद और शानदार दृश्य.

यह भी पढ़ें: Mohit Suri Movies List: लव और थ्रिलर स्टोरीज के बादशाह कहलाते हैं मोहित सूरी, कम बजट और हिट फिल्मों का है लंबा रिकार्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?