IND vs ENG: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की काफी मजबूती दिख रही है. भारतीय गेंदबाज काफी स्ट्रग्ल करते हुए दिख रहे हैं और उन्हें इतनी जल्दी विकेट नहीं मिल रहे हैं.
IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने मजबूत स्थिति बना ली है. इसका श्रेय ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट को जाता है. दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में करीब 166 रनों की साझेदारी की. यही वजह है कि इंग्लैंड टीम इंडिया से 68 रनों से पीछे रह गई है और 8 विकेट बचे हैं. इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज असहाय से नजर आ रहे हैं और विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं. इसी बीच अब भारतीय टीम के गेंदबाजों पर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं, इसी कड़ी में शार्दुल ठाकुर अपना बचाव करते हुए नजर आए. साथ ही गेंदबाज ने अपने बयान से कप्तान शुभमन गिल को कटघरे में खड़ा कर दिया.
जडेजा ने तोड़ी ओपनिंग बल्लेबाजी की जोड़ी
मामला यह है कि टीम इंडिया को पहला विकेट लेने के लिए करीब 32 ओवर का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो गए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे. उनके सामने कोई भी भारतीय गेंदबाज खुलकर सफल नहीं हो पा रहा था. हालांकि, इस दौरान रवींद्र जडेजा ने जोड़ी को तोड़ते हुए क्रॉली को आउट कर दिया और अंशुल कंबोज ने जल्द ही डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं, शार्दुल ठाकुर से इस दौरान पांच ओवर ही गेंदबाजी करवाई गई जिसमें उन्होंने 35 रन दिए.
क्या कप्तान गेंदबाजी के लिए जिम्मेदार?
मैनचेस्टर में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला होता है और यह सब चीज मेरे हाथ में नहीं है. कप्तान तय करता है कि कौन सा गेंदबाज, गेंदबाजी कर सकता है. उन्होंने कहा मैं आज दो ओवर और फेंक सकता था, लेकिन यह कप्तान का फैसला है. शार्दुल ने बताया कि लय पाना इतना आसान नहीं होता है लेकिन मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करता. बताया जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर के बयान से ऐसा लगता है कि कप्तान शुभमन गिल को उनपर भरोसा नहीं है कि वह विकेट लेकर दे सकते हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भरता दिखाई. साथ ही अगर उनके बल्लेबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने अच्छी बैटिंग की थी और 41 रन बनाने का काम किया था. बता दें कि शार्दुल को नीतीश रेड्डी के चोटिल होने के बाद टीम में वापस बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें- बिहार की पूर्व CM राबड़ी ने लगाए JDU-BJP पर गंभीर आरोप, कहा- हत्या कराने की साजिश रच रही
