Movies Ahead of Their Time: कुछ फिल्में लोगों को सिर्फ एंटरटेन नहीं करतीं, बल्कि प्रिडिक्शन करती हैं. आज आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लाए हैं, जो अपने टाइम से काफी आगे की दास्तान कहती थीं.
25 July, 2025
Movies Ahead of Their Time: कुछ फिल्में सिर्फ एंटरटेनमेंट तक ही सीमित नहीं रहतीं, बल्कि फ्यूचर की प्रिडिक्शन करती हैं. ऐसी फिल्में समाज की सोच को चुनौती देती हैं. आज भले ही कई फ्यूचरिस्टिक फिल्में बन रही हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी बनी हैं जिन्हें अपने टाइम में समझा नहीं गया. हालांकि, आज ये फिल्में अपनी एक अलग क्लास रखती हैं. इन फिल्मों ने न सिर्फ लोगों का दिल बहलाया, बल्कि अलग सोच रखने वाले लोगों को इम्प्रेस भी किया. आज जब लोग इन फिल्मों को देखते हैं, तो महसूस होता है कि ये सिर्फ कहानियां नहीं थीं, बल्कि फ्यूचर का चेहरा थीं. यहां हम आपके लिए ऐसी ही 5 बेहतरीन फिल्मे लेकर आए हैं, जो अपने टाइम से काफी आगे की थीं, लेकिन आज की हकीकत को बड़ी अच्छी तरह से बयां करती हैं.
द ट्रूमैन शो
जिम कैरी स्टारर ‘द ट्रूमैन शो’ साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सालों पहले ही रियलिटी टीवी, सोशल मीडिया और सर्विलांस कल्चर की भविष्यवाणी कर गई थी. ये हॉलीवुड फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो अनजान होकर दुनिया में जी रहा है. खैर, फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आप इसे घर बैठे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
लम्हे
अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘लम्हे’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. साल 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म उस दौर में बेहद बोल्ड मानी गई. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे प्यार हो जाता है. हालांकि, प्यार की मौत के बाद वो उसकी बेटी को दिल दे बैठता है. यश चोपड़ा की ये फिल्म भारतीय सोच को चुनौती देती है. वैसे, ये फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
हर
इस लिस्ट में ‘हर’ नाम की एक और हॉलीवुड फिल्म है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. जोकिन फीनिक्स की ये फिल्म AI और इंसानों के रिश्तों के बीच के इमोशन को बड़े अनोखे अंदाज में दिखाती है. आज भले ही हर कोई AI के बारे में बात कर रहा है, लेकिन फिल्मों में इसकी चर्चा काफी पहले से ही शुरू हो चुकी थी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं.

फायर
शबाना आज़मी और नंदिता दास की फिल्म ‘फायद’ भी अपने टाइम से काफी आगे की थी. साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में लेसबियन रिलेशनशिप को दिखाया गया है. इस फिल्म ने समाज की परंपराओं को तब चुनौती दी थी, जब लोग इस बारे में बात भी नहीं करते थे. आप इस फिल्म को कभी भी फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
द मैट्रिक्स
साल 1999 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स’ भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक रिवोल्यूशन थी. कीनू रीव्स की ये साइ फाई फिल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी पर बेस्ड थी. बुलेट टाइम इफेक्ट और वीएफएक्स के जरिए इस फिल्म ने एक्शन मूवीज को नए लेवल पर पहुंचाया. आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
माया मेमसाब
दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘माया मेमसाब’ साल 1993 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक लड़की की इच्छाओं और सोसाइटी के बीच की लड़ाई है. जब ये फिल्म रिलीज हुई तब इसे लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. इस फिल्म में दीपा साही, शाहरुख खान, फारुख शेख, परेश रावल और राज बब्बर जैसे कलाकार हैं. आप माया मेमसाब को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः son of sardaar 2 की टली रिलीज़, Saiyaara की स्टार जोड़ी के लिए अजय देवगन ने दिखाई दरियादिली
