Delhi Weather Update Today : उत्तर प्रदेश से लेकर राजधानी तक कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसके चलते जलभराव जैसी हालात हो गई है और IMD ने आज के लिए भी भारी बारिश की संभावना जताई है.
Delhi Weather Update Today : देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से जलभराव जैसी हालात हो गई है और IMD ने आज के लिए भी भारी बारिश की संभावना जताई है. यूपी से लेकर दिल्ली तक इसका कहर दिखाई दे रहा है. वहीं, राजधानी में आज भी बारिश की आशंका है और हफ्ते भर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
बीते 24 घंटों में कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में तटीय कर्नाटक, केरल और विदर्भ में भारी बारिश हो रही है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश हुई है और लगातार वहां पर बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, रायलसीमा, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.
मुंबई में बारिश का आतंक
वहीं, मुंबई समेत उसके आसपास के जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव जैसे हालात बन गए हैं. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. इस कड़ी में लोगों से सतर्कता से गाड़ी चलाने की अपील की गई है. इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ें: आज फिर भीग सकती है दिल्ली की जमीन, अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम; पहाड़ों पर भी बढ़ सकती है मुश्किलें
आरेंज अलर्ट जारी
बारिश की वजह से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं. कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम ने लोगों को खूब परेशान किया है. इसके साथ ही ट्रैक पर जलभराव और कम दृश्यता की वजह से लोक ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. आज के लिए भी मुंबई में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ी इलाकों का हाल हुआ बुरा
वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के चलते हालात गंभीर हो गए हैं. कई जगहों पर लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
यह भी पढ़ें: कहीं खुशी तो कहीं आफत बनी बारिश, पहाड़ी इलाकों में लोगों को सताया डर; IMD ने चेताया
