Saree Colours for Royal Look:अगर आप चाहती हैं कि आपको साड़ी में शानदार और रॉयल लगे, तो ये 6 रंग आपके लिए परफेक्ट हैं.
26 July, 2025
Saree Colours for Royal Look: साड़ी इंडियन ट्रेडिशनल वियर का परफेक्ट एग्जांपल है. ये लगभ हर भारतीय महिला के वार्डरोब का हिस्सा है. साड़ी की खूबसूरती सिर्फ डिज़ाइन में ही नहीं, बल्कि रंगों में भी है. साड़ी के रंग का आपके लुक और पर्सनालिटी पर काफी असर पड़ता है. खास मौको पर सही रंग की साड़ी पहनना बेस्ट रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए 6 ऐसे साड़ी कलर्स लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपको रॉयल, एलीगेंट और क्लासी लुक देंगे, बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे.

मिडनाइट ब्लू
मिडनाइट ब्लू कलर की साड़ी हमेशा एक रॉयल और क्लासी लुक देती है. ये रंग न सिर्फ आपको एलिगेंट दिखाता है, बल्कि बेस्ट लुक भी देता है. इस रंग की साड़ी को आप खास फंक्शन जैसे शादी, पार्टी या फिर किसी बड़े इवेंट में पहनकर जा सकती हैं.

रिच बर्गंडी
रिच बर्गंडी या वाइन रंग की साड़ी हमेशा ही रॉयल और क्लासी लगती है. ये रंग गहरे लाल और गुलाबी का मिक्सचर है, जिसे हर उम्र की लड़कियां पसंद करती हैं. खासकर शादियों या फिर नाइट पार्टीज के लिए ये कलर बेस्ट माना जाता है.

गोल्डन
गोल्डन साड़ी का ट्रेंड और क्रेज कभी भी कम नहीं होता. अगर आप एक शानदार और क्लासी लुक चाहती हैं, तो गोल्डन रंग की साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आने वाले फेस्टिव सीजन के साथ साथ वेडिंग के लिए भी इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः रॉयल लुक के लिए ऑर्गेंजा दुपट्टों करेंगे कमाल, अपने सिंपल और हैवी कुर्ता सेट को दें स्टाइलिश और एलीगेंट टच

ग्रीन
ग्रीन कलर साड़ी आपको फ्रेश लुक देगी है. अच्छी बात ये है कि ये रंग हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है. आप इस तरह की साड़ी को किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन या पार्टी में पहन सकती हैं.

पेस्टल
पेस्टल कलर्स का ट्रेंड काफी चल रहा है. इस तरह के रंग ट्रेडिशनल वियर में खूब पसंद किए जा रहे हैं. आप भी इस तरह की सुंदर, शाइनी और एलीगेंट साड़ियां पहनकर सबकी तारीफ लूट सकती हैं. खासकर डे इवेंट के लिए ऐसे रंग एकदम परफेक्ट रहते हैं.

क्रीम
क्रीम और बेज कलर की साड़ियां हमेशा ही सिंपल और एलिगेंट लुक देती हैं. ये रंग फैशनेबल होने के साथ साथ रॉयल भी लगते हैं. अगर आप भी सिंपल लेकि क्लासी लुक चाहती हैं, तो ये रंग आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल वियर के साथ कांच की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन लगता है कमाल, त्योहार पर पहनकर आप भी लगेंगी बवाल
