Tahir Raj Singh: 10 साल बाद फिर से विलेन बनकर लौटे ताहिर, बोले, “इस बार मेरा किरदार सिर्फ क्रिमिनल नहीं, टेक्नोक्रेट भी है”. जाने और क्या कहा Special Ops 2 के “कलेक्टर” ने.
Tahir Raj Singh: ताहिर राज भसीन एक बार फिर निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं, इस बार वे नीरज पांडे की चर्चित वेब सीरीज़ ‘Special Ops 2’ में ‘कलेक्टर’ के किरदार में दिखाई देंगे. ताहिर ने कहा कि सीजन 2 में एंट्री करना ऐसा था जैसे स्कूल में नया बच्चा होना, लेकिन बाकी कास्ट ने उन्हें बहुत ही गर्मजोशी से स्वीकार किया.
फिल्म में ताहिर का किरदार है खास
ताहिर ने अपने किरदार को “पार्ट गैंगस्टर, पार्ट टेक टाइकून” बताया. “Special Ops 2” में उनका किरदार साइबर वर्ल्ड में तहलका मचाता है. उन्होंने कहा, “कलेक्टर एक विद्रोही है, पर उसके पास वजह है. यह एक सोचने पर मजबूर कर देने वाला निगेटिव रोल है.”
10 साल बाद निगेटिव रोल में वापसी
ताहिर ने 2014 में ‘Mardaani’ के साथ निगेटिव रोल में अपनी पहचान बनाई थी. अब लगभग एक दशक बाद, वह फिर से एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. इस रोल के बारे में उन्होंने कहा, “अगर यह शो 10-15 साल पहले आता, तो इसे साइंस फिक्शन कहा जाता, लेकिन आज यह हकीकत लगती है.”
पॉपुलर शो में नए बनकर एंट्री लेना मुश्किल होता है
“जब आप किसी लोकप्रिय शो के दूसरे सीजन में शामिल होते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे सभी पुराने दोस्त हैं और आप नए हो. लेकिन करण टैकर और पूरी टीम ने मुझे बहुत अपनापन दिया..”

के के मेनन के साथ काम करने को लेकर ताहिर ने कहा, “उनसे बातें करना ऐसा था जैसे कॉलेज के किसी सीनियर से मिलना. वह हर सीन में पूरी सच्चाई के साथ अपने किरदार को निभाते हैं. ये सीख मैं भी अपने काम में लाना चाहता हूं.”
ताहिर भी है साइबर सिक्योरिटी का हिस्सा
शो के एक डायलॉग,“I am also in the business of cyber security, just on a different side” को दर्शकों से काफी सराहना मिली है. ताहिर ने कहा कि उनका किरदार परंपरागत खलनायकों जैसा नहीं है, वह दिमाग से काम करता है, हथियार से नहीं.
फिलहाल इस शो की शूटिंग में व्यस्त हैं
ताहिर राज भसीन फिलहाल नेटफ्लिक्स की एक सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं और इसे रेंज़िल डी’सिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं.
Special Ops 2 में ‘कलेक्टर’ के रूप में ताहिर राज भसीन का किरदार न सिर्फ दर्शकों को चौंकाता है, बल्कि आज के डिजिटल युग में साइबर खतरों को लेकर एक नया नजरिया भी पेश करता है. 10 साल बाद निगेटिव रोल में उनकी वापसी दिलचस्प और दमदार मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जेम्स कैमरन की नई फिल्म में शुरू होगा पेंडोरा का नया चैप्टर
