Home मनोरंजन Ajay Devgn की Son of Sardaar 2 से पहले, देखिए हंसी से लोटपोट करने वाली ये 5 सुपरहिट फिल्में

Ajay Devgn की Son of Sardaar 2 से पहले, देखिए हंसी से लोटपोट करने वाली ये 5 सुपरहिट फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
Ajay Devgn की Son of Sardaar 2 से पहले, देखिए हंसी से लोटपोट करने वाली ये 5 सुपरहिट फिल्में

Ajay Devgn Best Comedy Films: अजय देवगन जल्द ही अपनी अगली कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ लेकर आ रहे हैं. इससे पहले आप उनकी ये 5 बेहतरीन कॉमेडी फिल्में देख सकते हैं.

29 July, 2025

Ajay Devgn Best Comedy Films: अजय देवगन सिर्फ एक्शन के ही नहीं, कॉमेडी के भी सुल्तान हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में हर जॉनर में हिट फिल्में दी हैं. अब वो अपनी कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन स्टारर ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन एक बार फिर मस्तमौला सरदार के किरदार में लौट रहे हैं. ढेर सारे कॉमिक ट्विस्ट और टर्न्स के साथ ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाने की तैयारी में है. लेकिन उससे पहले, आप अजय देवगन की कुछ ऑल टाइम हिट कॉमेडी फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं.

गोलमाल सीरीज

गोपाल के रोल में अजय देवगन ने पूरी गोलमाल (Golmaal) फ्रेंचाइज़ी को दिलचस्प बना दिया. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 5 दोस्तों की कहानी है, जो हर बार एक नए बवाल के साथ आते हैं. फ्रेंचाइज़ी के चारों पार्ट सुपरहिट रहे हैं. अब फैन्स गोलमाल 5 का इंतज़ार कर रहे हैं.

ऑल द बेस्ट

फर्ज़ी शादी, पैसे की मारामारी और दोस्तों की झूठी कहानी, इस फिल्म में एंटरटेनमेंट का बढ़िया कॉम्बिनेशन है. फिल्म में अजय देवगन, फरदीन खान, बिपाशा बासु और संजय दत्त लीड रोल में हैं. साल 2009 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में शामिल है.

यह भी पढ़ेंः थिएटर्स में कर चुके हैं मिस, तो अब घर बैठे देख पाएंगे Saiyaara, जानें कब और किस OTT पर होगी रिलीज़

सन ऑफ सरदार

अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन का सरदार वाला अवतार फैन्स को खूब पसंद आया. अब अजय इसी फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं, जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा.

दे दे प्यार दे

एक्स वाइफ और यंग गर्लफ्रेंड के बीच में फंसे अजय देवगन ने इस फिल्म में अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब एंटरटेन किया. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ये इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी.

टोटल धमाल

टोटल धमाल भी वन टाइम वॉच कॉमेडी फिल्म है. उड़ती हुईं गाड़ियां और लोगों को गुदगुदाने वाले पंच आपको भी एंटरटेन करेंगे. इस कॉमेडी मनी हंट मूवी में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंः Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जेम्स कैमरन की नई फिल्म में शुरू होगा पेंडोरा का नया चैप्टर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?