OTT Watchlist: अगस्त के महीने में OTT पर कई रोमांचक सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आज आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.
30 July, 2025
OTT Watchlist: अगस्त का महीना ओटीटी प्लेटफार्म्स और मूवी लवर्स के लिए बेहतरीन होने वाला है. इस महीने भी आपको ड्रामा, रोमांस, और थ्रिलर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखनें को मिलेगा. वैसे भी अगस्त के महीने ने डिजिटल प्लेटफार्म्स पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार कंटेंट का वादा कर दिया है. चाहे आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हों या फिर थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा के फैन, अगस्त में OTT रिलीज़ आपकी वॉच लिस्ट को फिल करने वाली है. ऐसे में आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और बाकी प्लेटफार्म्स पर आने वाली कुछ वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
थम्मुडु
अगर आप एक्शन और ड्रामा के शौकीन हैं तो ‘थम्मुडु’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. ये फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, थिएटर्स में इसे लोगों से कोई खास प्यार नहीं मिला. अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है. नितिन, लाया और सप्तमी गौड़ा स्टारर ये फिल्म 1 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम होगी. हालांकि, अभी इसके हिंदी वर्शन के बारे में कोई अपडेट नहीं है.

वेडनेसडे सीजन 2
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज ‘वेडनेसडे’ का दूसरा सीजन 3 साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ होने वाला है. सीरीज़ की हीरोइन जेन्ना ऑर्टेगा एक बार फिर से अपने रोल में वापस लौट रही हैं. सीजन 2, दो पार्ट्स में रिलीज होगा. ‘वेडनेसडे’ सीजन 2, पार्ट 1 को आप 6 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. सीरीज के पहले पार्ट में 4 एपिसोड होंगे. इसके अलावा दूसरा पार्ट सितंबर के महीने में रिलीज होगा.
यह भी पढ़ेंः अहान पांडे और अनीत पड्डा की Saiyaara ने की बंपर कमाई, अब ‘सिंबा’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के कलेक्शन को छोड़ा पीछे

मायासभा
अगर आपको पॉलिटिकल ड्रामा मूवीज़ पसंद हैं, तो ‘मायासभा’ (Mayasabha) आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. ये शो दो करीबी दोस्तों, नायडू और रेड्डी, के बीच की लड़ाई पर है. दोनों ही पावरफुल पॉलिटिकल फैमिली से आते हैं. आप इस शो को 7 अगस्त से सोनी लिव पर देख सकते हैं.
मोथावारी
यूट्यूब फेम अनिल गीला अब अपने ओटीटी डेब्यू की तैयारी में हैं. जल्द ही उनकी फिल्म ‘मोथावारी’ जी5 पर स्ट्रीम होगी. ये एक लव स्टोरी है, जिसे शिव कृष्णा बुर्रा ने डायरेक्ट किया है. ये वेब सीरीज 8 अगस्त से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. आप घर बैठे इस सिंपल और स्वीट लव स्टोरी का आनंद ले पाएंगे.

सलाहकार
‘सलाहकार’, एक इंटेंस हिंदी ड्रामा वेब सीरीज़ है. इसमें नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय और मुकेश ऋषि जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. ये वेब सीरीज 8 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो जाएगी. हालांकि, अभी इस शो के तेलुगू डब वर्शन की रिलीज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं ये मिस्ट्री मैन! जिनकी Sara Ali Khan के साथ वायरल हो रही है वीडियो, क्या पटौदी परिवार की लाडली को मिल गया अपना प्यार?
