Home मनोरंजन Kiara Advani का बॉलीवुड से है पुराना नाता, कम ही लोग जानते हैं पर्दे के पीछे का ये दिलचस्प किस्सा

Kiara Advani का बॉलीवुड से है पुराना नाता, कम ही लोग जानते हैं पर्दे के पीछे का ये दिलचस्प किस्सा

by Preeti Pal
0 comment
Kiara Advani का बॉलीवुड से है पुराना नाता, कम ही लोग जानते हैं पर्दे के पीछे का ये दिलचस्प किस्सा

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज यानी 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

31 July, 2025

Kiara Advani: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में बेटी की मां बनी हैं. जल्द ही वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ में दिखाई देंगी. वैसे तो कियारा के बारे में फैन्स बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि उनकी जड़ें बॉलीवुड से पुरानी जुड़ी हुई हैं. कियारा, जिनका असली नाम आलिया आडवाणी था, उनकी कहानी सिर्फ बॉलीवुड करियर तक ही सीमित नहीं है.

कियारा की फैमिली

कियारा आडवाणी की मां का नाम, जेनिविव जाफरी जो स्कॉटिश, आयरिश, पुर्तगाल और स्पेनिश मूल की हैं और पिता जगदीप आडवाणी एक सिंधी हिंदू फैमिली से हैं. कियारा का सिनेमा की दुनिया से पुराना और गहरा नाता है. उनके दादा सैयद जाफरी अपने टाइम के जाने माने एक्टर थे. इसके अलावा कियारा की सौतेली दादी मशहूर एक्टर अशोक कुमार की बेटी थीं.

यह भी पढ़ेंः जुलाई खत्म होते ही, अगस्त में होगी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर एंटरटेनमेंट की भरमार! लिस्ट देखें एक बार

सलमान खान बने मेंटर

कियारा आडवाणी का कनेक्शन सलमान खान से भी है. सलमान और कियारा की मां जेनिविव, बांद्रा में पले बढ़े थे. बताया जाता है कि आज भी दोनों दोस्त हैं. सलमान खान ने ही कियारा को उनका नाम आलिया से बदलकर कियारा रखने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि इंडस्ट्री में पहले ही एक आलिया है. सलमान की बात मानकर उन्होंने अपना नाम आलिया आडवाणी से बदलकर कियारा आडवाणी रख लिया.

मां बनने का सफर

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कियारा आडवाणी ने 15 जून को बेटी को जन्म दिया. कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को ये गुड न्यूज़ दी थी. हालांकि, अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनाउंस नहीं किया है. इसके अलावा बात करें कियारा के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म ‘वॉर 2’, 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. यशराज फ्लिम्स की इस एक्शन स्पाई ड्रामा मूवी में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ेंः विजय देवरकोंडा की इमोशनल थ्रिलर Kingdom ने मचाई धूम, परफॉर्मेंस ने जीता फैन्स का दिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?