Home Top News जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ निधन, RML में चल रहा था इलाज

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ निधन, RML में चल रहा था इलाज

by Sachin Kumar
0 comment
Satyapal Malik

Satyapal Malik Passed Away : लंबे समय से बीमार चल रहे सत्यपाल मलिक का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया. यह जानकारी उनके निजी सचिव ने दी.

Satyapal Malik Passed Away : जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) का लंबी बीमारी के बाद 79 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे राममनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में अंतिम सांस ली, जहां पर उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और ज्यादा हालत बिगड़ने पर 11 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह सारी जानकारी सत्यापाल के निजी सचिव केएस राणा ने दी है.

एक्स हैंडल ने भी दी जानकारी

इसके अलावा सत्यपाल मलिक के सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स पर भी उनके निधन की जानकारी साझा की गई है. सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के बाद बिहार में राज्यपाल पद पर आसीन थे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि उनको किडनी की बीमारी की समस्या थी. उन्होंने अपने अंतिम समय में कृषि आंदोलन, भ्रष्टाचार और जनवादी मुद्दों पर अपनी बेबाकी से आवाज बुलंद की. बता दें कि जब आर्टिकल 370 समाप्त किया गया था उस वक्त वह जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे और जब पूर्ण राज्य की जगह केंद्र शासित का दर्जा दिया गया तो उन्हें उपराज्यपाल बना दिया गया था. इसी बीच जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह मेरे लिए निजी क्षति है. उन्होंने आगे कहा कि जब संयुक्त मेरठ था उस वक्त हम दोनों के राजनीति जीवन की शुरुआत एक साथ हुई थी.

छात्र राजनीति से हुई शुरुआत

केसी त्यागी ने आगे कहा कि हम दोनों चौधरी चरण सिंह के अगुवाई वाले लोकदल में एक-साथ लंबे समय तक रहे थे और उसके बाद हम वीपी सिंह की सरकार में दोनों सांसद बने. उनके निधन से पश्चिम यूपी की मजबूत आवाज बंद हो गई. बता दें कि सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के हिसावदा गांव में 24 जुलाई, 1946 को एक जाट परिवार में हुआ था. उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी और उसके बाद एलएलबी की भी उपाधि प्राप्त की. इसी बीच साल 1968-69 में मेरठ विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए चुने गए और उसके बाद से ही उनकी राजनीति की शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें- ‘कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं…’ राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोलीं प्रियंका गांधी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?