Russia-Ukraine War : यूक्रेन और रूस का युद्ध थमा नहीं है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका भी इस युद्ध को समाप्त करने के बजाय आग में घी डालने का काम कर रहा है और अब हथियार सप्लाई करने के लिए नियम बनाने की भी बात कही जा रही है.
Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन का युद्ध चौथे वर्ष में प्रवेश कर गया है और ये पहले से ज्यादा लड़ाई तेज होती जा रही है. रूस ने मध्यम और कम दूरी वाली मिसाइलों को प्रमीशन दे दी है, जिन पर सालों से प्रतिबंध लगा रखा था. इसी बीच नीदरलैंड ने यूक्रेन को 50 करोड़ यूरो के वायु रक्षा उपकरण, गोला-बारूद और अन्य सैन्य सहायता दी है. नीदरलैंड से ऐसे उपकरण मिलने के बाद NATO ने यूक्रेन को बड़े हथियारों के पैकेजों की नियमित आपूर्ति का समन्वय शुरू कर दिया है. ये सहायताएं ज्यादातर अमेरिका से खरीदी गई हैं. इसके अलावा नाटो के सहयोगी इसके बाद हथियारों और गोला-बारूद का पता लगाकर उन्हें समय-समय पर भेजते रहेंगे.
यूक्रेन में मारे गए 12 हजार से ज्यादा नागरिक
नाटो ने सोमवार की रात को कहा कि पैकेज तैयार करने के बाद उन्हें नियमित रूप से भेजे जाएंगे और बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा जरूरत वायु रक्षा प्रणालियों की है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि रूस द्वारा शहरी इलाकों पर लगातार बमबारी में 12 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं. रूसी सेना वर्तमान में यूक्रेन के पूर्वी शहर पोक्रोवस्क पर कब्जा करने के लिए एक अभियान चला रही है, जो एक सैन्य केंद्र है और अगर यहां पर कब्जा कर लिया जाता है तो यह पहले से ज्यादा गहराई तक पहुंचने की शुरुआत होगी. इसके अलावा यूरोपीय सहयोगी और कनाडा हथियार भेजने की योजना तैयार कर रहे हैं और उनमें से सबसे ज्यादा वह अमेरिका से खरीद रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन को कोई हथियार नहीं दे रहा है और यह सारे हथियार दूसरे देशों के माध्यम से सप्लाई किए जा रहे हैं.
अमेरिका ने दी 65 बिलियन डॉलर की सहायता
बता दें कि फरवरी 2022 में रूस पर आक्रमण करने के बाद से यूरोपीय देशों ने 72 बिलियन यूरो की सैन्य सहायता प्रदान की है, जबकि अमेरिका ने 65 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है. वहीं, डच रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स ने कहा कि अमेरिकी वायु रक्षा प्रणालियां और हथियार यूक्रेन की आत्मरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. साथ ही सोमवार को इन हथियारों की आपूर्ति की घोषणा करते हुए कहा कि रूस की तरफ से किए जा रहे हमले पूरी तरह से आतंक हैं, जिनका उद्देश्य यूक्रेन को तोड़ना है. जर्मनी ने शुक्रवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में यूक्रेन को दो और पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों को प्रदान करेगी. जर्मनी ने यह आश्वासन मिलने के बाद इस कदम पर सहमति व्यक्त की कि अमेरिका अपने भंडार को भरने के लिए जर्मनी को नए पैट्रियट हथियार प्रदान करने को प्राथमिकता देगा.
यह भी पढ़ें- Trade Deal : ट्रंप का इंडिया टारगेट, रूस के साथ व्यापार पर लग रही मिर्ची; भारत ने दी प्रतिक्रिया
