Tejashwi Yadav On Vijay Sinha : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है.
Tejashwi Yadav On Vijay Sinha : RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव के पहले एक बार फिर बड़ा दावा किया है. उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सबूतों के साथ बताया कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का नाम दो अलग-अलग जगहों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है और उनके पास दो अलग-अलग ईपिक (EPIC) कार्ड भी हैं. उनके इस बयान के बाद से बवाल मच गया है. अब इस मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने दावा किया है कि वे लखीसराय और बांकीपुर दोनों जगह मतदाता सूची में शामिल हैं और सिन्हा ने नियम तोड़े हैं.
आए दिन नया विवाद
आपको बता दें कि बिहार के लिए ये चुनावी साल है. साल के अंत में यहां पर विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस समय चुनाव आयोग सक्रिय दिख रहा है. ऐसे में जब से वोटर वेरिफिकेशन का मुद्दा जब से छिड़ा है तब से रोजाना बिहार के सियासत में विवाद सामने आ रहा है.
Tejashwi ने पेश किए सबूत
प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए तेजस्वी पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्होंने विजय कुमार सिन्हा के दोनों वोटर आईडी कार्ड का डिटेल मीडिया को दिखाया और कहा कि दोनों ईपिक का डिटेल ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है. इस दौरान यादव ने कहा कि
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में विजय कुमार सिन्हा का नाम पटना और लखीसराय दोनों जगहों पर है. यही नहीं, दोनों वोटर आईडी कार्ड पर अलग-अलग EPIC नंबर और उम्र दर्ज है.
यह भी पढ़ें: ‘बस अब बहुत हो गया’, ऑपरेशन सिंदूर की कैसे हुई थी प्लानिंग; आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने खोले कई राज
कांग्रेस ने भी लगाया आरोप
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी सत्ताधारी पर जमकर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं और उनका नाम दो विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और बांकीपुर के मतदाता सूची में शामिल हैं. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने इसे सबसे बड़ा फ्रॉड बताया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
क्या है कांग्रेस का आरोप?
कांग्रेस के अनुसार विजय सिन्हा की ओर से दोनों क्षेत्रों में SIR फॉर्म भरा है. दोनों जगह ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम आ चुका है जो नियमों के खिलाफ है और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है. पोस्ट में कांग्रेस ने कई तीखे सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें: आज बेंगलुरु के दौरे पर PM Modi, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत मेट्रो की येलो लाइन की जनता को सौगात
