Supreme Court On Street Dogs : सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कुत्तों के आतंक को देखते हुए कोर्ट ने दिल्ली-NCR की सड़को से हटाकर आश्रय स्थलों में रखने का आदेश दिया है.
Supreme Court On Street Dogs : सुप्रीम कोर्ट ने लगातार कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखने हुए बड़ा फैसला सुनाया है. इसकी गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने देश की राजधानी दिल्ली के अथारिटीज को आवारा कुत्तों को हटाने और उन्हें डाग शेल्टर में रखने का आदेश दिया है. आदेश देते हुए कोर्ट ने कहा कि बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी इलाके कुत्तों से मुक्त होने चाहिए. वहीं, पशु प्रेमियों पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने सरकार से आश्रय स्थलों की रिपोर्ट मांगी है.
बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर इस प्रक्रिया के दौरान कोई व्यक्ति या संगठन में बाधा पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सभी इलाकों को आवारा कुत्तों से मुक्त किया जाना चाहिए .
कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

इस मामले में कोर्ट ने पशु और कुत्ता प्रेमियों पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि क्या पशु अधिकार कार्यकर्ता रेबीज के जूझ रहे बच्चों को वापस ला पाएंगे. कोर्ट ने MCD, दिल्ली सरकार और NDMC को 8 हफ्ते के अंदर कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने का आदेश दिया है और इसकी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कहा कि पकड़े गए आवारा कुत्तों की रोजाना रिकार्ड रखने का भी आदेश दिया है. एक भी आवारा कुत्ता नहीं छोड़ा जाना चाहिए. वहीं, अगर कुत्ता काटता है तो एक हफ्ते के अंदर जानकारी दी जानी है. वहीं, कुत्तों के काटने से होने वाले रैबीज पर गंभीरता से विचार करते हुए कोर्ट ने इससे बचाव के वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में भी निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि इसे लेकर न्यायमूर्ति जेबी पार्डीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने आदेश दिया है.
कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान?
इस मामले पर चर्चा के दौरान कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है. एक भी आवारा कुत्ता राजधानी में घूमता नहीं दिखना चाहिए. वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि नसबंदी से प्रजनन दर को रोका जा सकता है लेकिन इससे कुत्तों में रैबीज फैलाने की क्षमता खत्म नहीं होती.

कोर्ट के आदेश पर सितारों ने उठाए सवाल
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से बॉलीवुड समेत राजनीति जगत में इसके खिलाफ सितारे बोल रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इंस्टा स्टोरी लगाते हुए उन्होंने लिखा कि वे इसे खतरा कहते हैं और हम इसे दिल की धड़कन. आज सुप्रीम कोर्ट कहता है कि दिल्ली में मौजूद सभी आवारा कुत्तों को हटा दो और उन्हें बंद कर दो. न धूप, न आजादी और न ही वह जाने पहचाने चेहरे जिनसे वो रोज मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: पराग त्यागी ने पत्नी का निभाया फर्ज, राखी पर हिंदुस्तानी भाऊ ने शेफाली को किया याद; भावुक कर देगी दोनों की पोस्ट
