Home अंतरराष्ट्रीय एलन मस्क का ऐप्पल पर बड़ा हमला! X और Grok को टॉप ऐप लिस्ट से बाहर रखने पर करेंगे मुकदमा

एलन मस्क का ऐप्पल पर बड़ा हमला! X और Grok को टॉप ऐप लिस्ट से बाहर रखने पर करेंगे मुकदमा

by Jiya Kaushik
0 comment
elon-musk

Elon Musk vs Apple: एलन मस्क और ऐप्पल की यह जंग सिर्फ दो दिग्गज कंपनियों का विवाद नहीं, बल्कि टेक इंडस्ट्री में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के नियमों पर बड़ा सवाल है.

Musk vs Apple: टेक जगत के दिग्गज एलन मस्क ने ऐप्पल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मस्क का कहना है कि ऐप्पल जानबूझकर उनके ऐप X और Grok को अपने “Must Have” सेक्शन से बाहर रख रहा है, जबकि ये दुनियाभर में टॉप रैंकिंग में हैं. उनका आरोप है कि यह कदम प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने और अन्य AI कंपनियों को दबाने की साज़िश है.

मस्क की नाराजगी

सोमवार देर रात X पर पोस्ट करते हुए मस्क ने पूछा, “जब X दुनिया का नंबर-1 न्यूज ऐप है और Grok सभी ऐप्स में नंबर-5 पर है, तो ऐप्पल इन्हें ‘Must Have’ में क्यों नहीं रखता? क्या यह राजनीति है?” Grok, मस्क की AI कंपनी xAI का उत्पाद है और हाल में इसकी लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है.

एंटीट्रस्ट उल्लंघन का आरोप

मस्क ने ऐप्पल पर आरोप लगाया कि वह ऐसी नीतियां बना रहा है, जिससे ओपनएआई (OpenAI) के अलावा कोई और AI कंपनी टॉप पर न आ सके. इसे उन्होंने एंटीट्रस्ट कानून का उल्लंघन बताया और कहा कि xAI इस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगा.

ऐप्पल का पुराना रिकॉर्ड

ऐप्पल पहले भी एंटीट्रस्ट मामलों में फंसा है. हाल में एक अमेरिकी जज ने पाया कि कंपनी ने Fortnite निर्माता Epic Games से जुड़े केस में कोर्ट आदेश तोड़ा. यूरोपीय संघ भी ऐप्पल पर अरबों डॉलर के जुर्माने लगा चुका है.

टॉप ऐप रैंकिंग

मंगलवार सुबह तक App Store में TikTok पहले, Tinder दूसरे और Duolingo तीसरे नंबर पर था. OpenAI का ChatGPT सातवें नंबर पर था, जबकि X और Grok को ‘Must Have’ सेक्शन में जगह नहीं मिली.

मस्क और ऐप्पल की यह जंग सिर्फ दो दिग्गज कंपनियों का विवाद नहीं, बल्कि टेक इंडस्ट्री में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के नियमों पर बड़ा सवाल है. आने वाले समय में यह मामला कानूनी और व्यावसायिक दोनों स्तरों पर असर डाल सकता है.

यह भी पढ़ें: 2024 चुनावी गड़बड़ियों पर BJD का बड़ा राजनीतिक कदम, ओडिशा हाईकोर्ट का रूख करेगी अब पार्टी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?