Home Latest News & Updates PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन के दर्द को किया याद, कहा- एकजुट रहने की प्रेरणा…

PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन के दर्द को किया याद, कहा- एकजुट रहने की प्रेरणा…

by Live Times
0 comment
PM Modi On Partition

PM Modi On Partition : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साल 1947 में हुए विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है.

PM Modi On Partition : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साल 1947 में हुए विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत #PartitionHorrorsRemembranceDay दिवस है, हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के समय अनगिनत लोगों की ओर से सहन की गई उथल-पुथल और पीड़ा को याद करता है. उन्होंने आगे लिखा कि यह उनके धैर्य का सम्मान करने का भी दिन है.

पोस्ट कर व्यक्त ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता. प्रभावित लोगों में से कई ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और शानदार उपलब्धियां हासिल की . ये दिन हमारे देश को एक साथ रखने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है.

गृह मंत्री ने भी किया पोस्ट

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर देश को विभाजित करने और भारत माता के गौरव को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. अमित शाह ने देश के विभाजन और उस त्रासदी के शिकार लोगों के दर्द को याद करके संवेदना व्यक्त किया है. इस दिन कांग्रेस ने देश को प्रणाम करके मां भारती के कमरे को चोट पहुंचाई.

यह भी पढ़ें: One Person One Vote पर एकसाथ राहुल और अखिलेश, चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार दिखा रहे बगावती तेवर

विभाजन की वजह से हिंसा, शोषण और अत्याचार हुआ जिसका असर करोड़ों लोगों पर पड़ा. मैं उन सभी लोगों के प्रति मन से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश विभाजन के इस इतिहास और दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: विजय सिन्हा का Tejashwi Yadav पर पटलवार, कहा-पहले खेल से भागे और अब चुनाव से भाग रहे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?