Janhvi Kapoor Shows Saree Glam: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी नई फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में लगी हुई हैं. प्रमोशन में उन्होंने एक से बढ़कर एक साड़ी लुक्स कैरी किए.
15 August, 2025
Janhvi Kapoor Shows Saree Glam: अपनी आने वाली फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) की रिलीज़ से पहले जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अलग-अलग साड़ी लुक्स में नजर आ रही हैं. तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी एक नॉर्थ इंडियन और साउथ इंडियन की लव स्टोरी है. जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ये फिल्म 29 अगस्त को रिलीज़ होगी. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए जान्हवी कपूर कई खूबसूरत साड़ियों में नज़र आ चुकी हैं. ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट को नए अंदाज़ में पेश करते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि साड़ी ग्लैमरस, मॉडर्न और टाइमलेस, तीनों हो सकती है.

गोल्डन रॉयल्टी लुक
मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई गोल्डन साड़ी में जान्हवी का रॉयल अंदाज़ देखने लायक था. साड़ी पर की गई बारीक कढ़ाई बहुत ही खूबसूरत थी. हैवी सीक्विन और पर्ल वर्क वाले ब्लाउज़ ने जान्हवी के लुक को और रॉयल बनाया. जान्हवी ने खूबसूरत चोकर, झुमके और नोज़ रिंग के साथ इस एथनिक अपील को पूरा किया.

सॉफ्ट फ्लोरल फैंटेसी
जान्हवी कपूर यहां फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस तरह की लाइटवेट साड़ी आपको फ्रेश लुक देती है. इस साड़ी को भी मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है. जान्हवी ने सिल्वर जूलरी और वेवी हेयर के साथ अपने एलीगेंट लुक को कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः Sara Ali Khan के 6 Royal एथनिक आउटफिट्स, जो आपको देंग परफेक्ट रेट्रो लुक के साथ फेस्टिव वाइब

पिंक वाइब्स
पिंक साड़ी में जान्हवी का लुक सिंपल लेकिन अट्रेक्टिव था. निटेड पल्लू पर बारीक मोटिफ्स और पिंक फ्लोरल बॉर्डर ने इस साड़ी को फेस्टिव टच दिया. स्लीवलेस ब्रालेट ब्लाउज़ और स्वीटहार्ट नेकलाइन ने जान्हवी को यंग और सोफिस्टिकेटेड लुक दिया.

डबल टोन
फ्लोरल आर्ट प्रिंट ने जान्हवी कपूर की इस साड़ी को खास बनाया जिसे उन्होंने मैचिंग शीर ब्लाउज के साथ पहना था. पर्ल जूलरी और खुले वेवी हेयर के साथ जान्हवी ने अपने साड़ी लुक को बहुत ही सिंपल और एलीगेंट रखा.

नेट साड़ी
जान्हवी कपूर का ये लुक दिन के इवेंट से लेकर शाम की पार्टी तक के लिए परफेक्ट है. यानी ये वर्सटिलिटी ऑन पॉइंट लुक है. मिनिमल मेकअप और नैचुरल हेयर के साथ जान्हवी का ये लुक समर वेडिंग्स और इंटिमेट गेट टुगेदर्स के लिए भी परफेक्ट इंस्पिरेशन है.
यह भी पढ़ेंः हाथों में पहने असली सोने के कंगन, देखकर पड़ोसन भी पूछेगी कितने तोले में बनवाए! आप भी देखें 6 नए डिज़ाइन
