Trump-Putin Meeting Highlights : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 अगस्त को अलास्का में 3 घंटे तक यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा की है लेकिन इसपर कोई बात नहीं बन पाई है.
Trump-Putin Meeting Highlights : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात सबसे चर्चित बैठक के रूप में सामने आई. दोनों देशों के राष्ट्रपति ने करीब 3 घंटे की लंबी बैठक की लेकिन बावजूद इसके कोई नतीजा नहीं निकला है. 15 अगस्त को अलास्का में हुई दोनों देशों के नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों पर बातचीत हुई लेकिन सीजफायन का एलान नहीं हुआ. दोनों ने इस बैठक को ‘फलदायी’ और ‘परस्पर सम्मानजनक’ बैठक बताया.
क्या बोले ट्रंप और पुतिन

इस बैठक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोई भी समझौता तब तक नहीं होगा, जब तक पूरा समझौता न हो. ट्रंप ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन अभी कुछ विषयों पर चर्चा बाकी है. वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस बातचीत को ‘गहन और उपयोगी’ बताया और कहा कि रूस ईमानदारी से यूक्रेन इस युद्ध को ईमानदारी से खत्म करना चाहता है, लेकिन उसकी ‘वैध चिंताओं’ का ध्यान रखना होगा.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?
गौरतलब है कि अलास्का में हुए इस वार्ता में दोनों देशों के डेलिगेशन भी मौजूद रहे हैं. इसके साथ ही दोनों नेता के शीर्ष सलाहकारों के साथ तीन-पर-तीन प्रारूप में मिले. एक ओर जहां ट्रंप के साथ मार्को रूबियो और विटकॉफ समेत कई अन्य अधिकारी भी रहें तो वहीं, पुतिन के साथ सर्गेई लावरोव और वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव और आर्थिक सलाहकार किरिल दिमित्रिएव भी मौजूद रहें.
मीडिया से बात करते हुए पुतीन की चेतावनी
वहीं, बैठक के बाद से दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पत्रकारों के सवाल नहीं लिए गए. हालांकि, इस दौरान एक चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि ‘कीव और यूरोपीय देश इसे रचनात्मक रूप से लेंगे और कोई समस्या पैदा नहीं करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी ‘उकसावे या पर्दे के पीछे की साजिश’ से प्रगति को रोकने या बाधित न किया जाए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन का मामला रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और यूरोप और विश्व में सुरक्षा का संतुलन बहाल होना चाहिए.
क्या है रूस की मांग
यहां पर आपको बता दें कि रूस ने अपने रुख को साफ करते हुए पहले ही कहा था कि यूक्रेन NATO में शामिल होने की अपनी इच्छा को छोड़ दे और अपने पूर्वी क्षेत्रों को रूस को सौंप दे, जिन्हें वह पहले ही अपने में मिला चुका है. हालांकि, रूस के इस मांग को यूक्रेन पहले ही खारिज कर चुका है. यूक्रेन का कहना है कि किसी भी तरह के शांति समझौते से पहले उसे सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए ताकि रूस दोबारा हमला न करे.

यह भी पढ़ें: फिर भारत और पाक के सीजफायर की बात, टैमी ब्रूस ने दोनों देशों के साथ संबंधों पर कही ये बात
स्पष्ट रोडमैप सामने नहीं आया
वहीं, इस बैठक पर बात करते हुए ट्रप ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मीटिंग में कई मुद्दों पर सहमति बनी है लेकिन यूक्रेन युद्ध में आगे क्या होगा इसे लेकर कोई स्पष्ट रोडमैप सामने नहीं आया.
पुतिन ने ट्रंप को दिया न्योता
प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब 12 मिनट तक चली थी. इसके अंत में स्टेज से जाते हुए ट्रंप ने पुतिन जब कहा कि कहा कि जल्द मिलेंगे. इसके जवाब में पुतिन ने भी ट्रंप को रूस आने का न्योता दे डाला. उन्होंने अंग्रेजी में कहा कि नेक्स्ट टाइम इन मॉस्को. इसे सुनकर ट्रंप मुस्कुराए और बोले कि ओह, दैट्स एन इंट्रेस्टिंग वन.
यह भी पढ़ें: मुलाकात से पहले ट्रंप की पुतिन को धमकी, जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा; क्या थम पाएगा युद्ध?
