Yoga guru Ramdev: रामदेव ने कहा कि यह नया गठबंधन दुनिया के लिए एक बहुत अच्छा संदेश लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत ने “अमेरिका के सामने न झुकने और खड़े होने” का फैसला किया है.
Yoga guru Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत जल्द ही अमेरिका की राजनीतिक और आर्थिक गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए रूस और चीन के साथ हाथ मिलाएगा. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय और पतंजलि योग भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद रामदेव ने दावा किया कि दुनिया में भारत, रूस और चीन के अलावा कुछ अन्य यूरोपीय और मध्य एशियाई देशों के बीच एक नया गठबंधन बन रहा है. उन्होंने कहा कि यह नया गठबंधन दुनिया के लिए एक बहुत अच्छा संदेश लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत ने “अमेरिका के सामने न झुकने और खड़े होने” का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की “भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है” टिप्पणी पर हमला बोलते हुए रामदेव ने कहा कि यह न केवल जीवित है, बल्कि तेजी से प्रगति भी कर रही है.
भारत आज बुलंदियों पर
उन्होंने दावा किया कि तीन सौ साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 400-500 ट्रिलियन डॉलर की थी, जिसे पहले मुगलों ने और फिर अंग्रेजों ने लूटा. लेकिन भारत आज भी बुलंदियों पर खड़ा है. रामदेव ने कहा कि हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा और स्वदेशी उत्पादों को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका की राजनीतिक और आर्थिक गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए एक नई विश्व व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है. अगर रूस, चीन, भारत, मध्य एशिया के कुछ देशों, यूरोप और अफ्रीका के कुछ देशों के बीच एक नया गठबंधन बनता है, तो हम अमेरिका और ट्रंप को उनकी जगह दिखा देंगे. दुनिया में ट्रंप और अमेरिका का कोई साम्राज्य नहीं रहेगा.
पड़ोसी देश का उड़ाया मजाक
पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर योग गुरु रामदेव ने पड़ोसी देश का मज़ाक उड़ाया और कहा कि उसके पास जो कुछ परमाणु बम हैं, वे भी उसके अपने नहीं, बल्कि किसी और देश के हैं. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, जिस देश के पास ये परमाणु बम है, उसने भारत पर दबाव बनाने के लिए इन्हें छिपा रखा है. लेकिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करके इस खतरे को ख़त्म कर दिया. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति करते हुए दुनिया को अपनी ताकत भी दिखा रहा है. भारत अब किसी भी देश के आगे झुकने वाला नहीं है. पतंजलि योगपीठ के महासचिव बालकृष्ण ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और आयुर्वेद, योग और शिक्षा के क्षेत्र में पतंजलि की ओर से किए जा रहे कामों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ेंः Tariff: टैरिफ पर ट्रंप का रुख नरम, पुतिन के मुलाकात के बाद बदला अंदाज; चीन को मिली राहत
