Trump Tariff Changes : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात बेनतीजा रही. लेकिन इसके बाद से ट्रंप के तेवर बदले-बदले दिखाई दिए.
Trump Tariff Changes : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 15 अगस्त को अलास्का में हुई बैठक का कोई पॉजिटिव नतीजा नहीं निकल पाया है. दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है. लेकिन इस बैठक के बाद से ट्रंप अलग अंदाज में नजर आए. टैरिफ को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है. इस बैठक पर भारत ने भी पैनी नजर बनाई हुई थी.
भारत पर लगाया था टैरिफ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था लेकिन बाद में रूस के साथ तेल व्यापार करने की वजह से
पेनल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था, जो 27 अगस्त से लागू होने वाला है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि चीन के ऊपर अभी तक अमेरिका की तरफ से इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है. बता दें कि रूस से भारत और चीन दोनों ही तेल खरीदते हैं.
यह भी पढ़ें: फिर भारत और पाक के सीजफायर की बात, टैमी ब्रूस ने दोनों देशों के साथ संबंधों पर कही ये बात
चीन पर टैरिफ को लेकर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप से जब पूछा गया कि रूस से तेल खरीदने की वजह से चीन जैसे देशों पर टैरिफ कब तक लगेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी उनपर तुरंत टैरिफ लगाने की जरूरत नहीं है और इस बारे में हम अगले दो-तीन हफ्तों में विचार करेंगे.
सेकेंडरी टैरिफ को लेकर भी कही बड़ी बात
वहीं, राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई बैठक को लेकर ट्रंप ने कहा कि आज जो हुआ उसके बाद मुझे अभी टैरिफ के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. ऐसा हो सकता है कि दो या तीन हफ्तों में सोचना पड़े, लेकिन अभी नहीं. ये बैठक बेहतरीन रही.
यह भी पढ़ें: 3 घंटे की बैठक के बाद भी नहीं हुआ सीजफायर का एलान, कुछ मुद्दों पर बनी सहमति; पुतिन ने दिया…
