Mason Howell wins US Amateur: अमेरिका में जहां टाइगर वुड्स जैसे नाम लंबे समय से गोल्फ की सत्ता पर क़ाबिज रहे, वहां अब 18 साल का यह किशोर एक नए युग की शुरुआत कर रहा है.
Mason Howell wins US Amateur: अमेरिकी गोल्फ में इस हफ़्ते एक बड़ा इतिहास रचा गया है. जॉर्जिया के 18 वर्षीय मेसन हॉवेल ने यूएस एमेच्योर का खिताब जीतकर साफ़ कर दिया कि नया युग आ चुका है. यह केवल खेल की जीत नहीं, बल्कि पुरानी पीढ़ी को चुनौती देने और नई पीढ़ी की ताक़त का ऐलान भी है. हॉवेल ने जिस तरह टेनेसी के जैक्सन हेरिंगटन को 7 और 6 से शिकस्त दी, उसने पूरे गोल्फ जगत को झकझोर दिया.
पुरानी विरासत पर चोट, टाइगर भी पीछे
टाइगर वुड्स जिनके नाम गोल्फ की विरासत जुड़ी है, अब हॉवेल की उपलब्धि के आगे चर्चा में पीछे छूट गए. हॉवेल का नाम अब उस सूची में है जिसमें डैनी ली और ब्यॉन्ग हून आन जैसे युवा शामिल हैं जिन्होंने कम उम्र में इतिहास रचा. हॉवेल ने कहा,’ट्रॉफी पर अपना नाम टाइगर जैसे दिग्गजों के साथ देखना अविश्वसनीय है’.
रणनीति और आत्मविश्वास की जीत
राजनीति की तरह ही खेल में भी रणनीति और धैर्य अहम होता है. हॉवेल ने फाइनल के पहले ही 18 होल में निर्णायक बढ़त बना ली. लगातार पांच होल जीतकर उन्होंने विरोधी हेरिंगटन को दबाव में डाल दिया.आठ बार सिर्फ पार खेलकर ही होल जीतना, यह दिखाता है कि कभी-कभी सादगी और धैर्य ही सबसे बड़ी ताकत होती है.
भविष्य का ‘राजनीतिक नक्शा’ तैयार
इस जीत ने हॉवेल को न केवल ट्रॉफी दिलाई बल्कि अगले साल मास्टर्स, यूएस ओपन और ब्रिटिश ओपन जैसे वैश्विक मंचों पर जगह दिला दी. यह वैसा ही है जैसे कोई युवा नेता लोकसभा जीतकर अचानक अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के मंच पर पहुंच जाए. हॉवेल का कहना है,’मुझे हमेशा पता था कि मुझमें यह क्षमता है, बस आत्मविश्वास चाहिए था.’
परिवार का भरोसा, विपक्ष की हार
हॉवेल के पिता रॉबर्ट हॉवेल ने इस जीत को उनके लिए ‘ब्रेकआउट सीजन’ बताया. दूसरी ओर हारे हुए जैक्सन हेरिंगटन ने भी स्वीकार किया कि,हॉवेल ने अच्छा खेला और मैंने नहीं. यह मेरे लिए सीखने का मौका है.’
मेसन हॉवेल की जीत महज गोल्फ की उपलब्धि नहीं बल्कि नई पीढ़ी का ‘राजनीतिक ऐलान’ है. अमेरिका में जहां टाइगर वुड्स जैसे नाम लंबे समय से गोल्फ की सत्ता पर क़ाबिज रहे, वहां अब 18 साल का यह किशोर एक नए युग की शुरुआत कर रहा है. यह जीत दिखाती है कि खेल में भी सत्ता परिवर्तन तय है और भविष्य का नक्शा युवाओं के हाथ में है.
यह भी पढ़ें: ’45 की उम्र तक खेल सकते हैं Rohit…’ वनडे विश्व कप 2027 तक खेलने को लेकर योगराज सिंह ने दिया जवाब
