Vote Adhikar Yatra : राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत कर दी है और वह कुटुम्बा तक पहुंच गए हैं.
Vote Adhikar Yatra : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करने के लिए वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यह यात्रा रविवार से सासाराम से शुरू हो गई है. उन्होंने सोमवार को कहा कि मतदाता सूची का SIR वोट चोरी करने का नया हथियार है और उन्होंने एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत की रक्षा करने का संकल्प लिया है. राहुल गांधी ने उन लोगों के ग्रुप से मुलाकात की जिन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट डाला था, लेकिन बिहार में SIR प्रक्रिया के दौरान उनका नाम हटा दिया गया. लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता ने मुलाकात की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया और लिखा कि SIR वोट चोरी करने का नया हथियार है और मेरे साथ में खड़े हुए लोग इस चोरी के जीवित सबूत हैं.
पहचान और अस्तित्व मिट गया
राहुल गांधी ने कहा कि इन सभी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपना वोट डाला था, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव करीब आने तक उनकी पहचान और अस्तित्व भारत के लोकतंत्र से मिट चुका है. क्या आप बता सकते हैं कि वे कौन लोग हैं? आपको बताते चलें कि जिन लोगों से राहुल गांधी ने मुलाकात की उनमें राज मोहन सिंह (70) किसान और सेवानिवृत्त सैनिक, उमरावती देवी (35) दलित और मजदूर, धनंजय कुमार बिंद (30) पिछड़ा वर्ग और मजदूर, सीता देवी (45) महिला और पूर्व मनरेगा मजदूर, राजू देवी (55) पिछड़ा वर्ग और मजदूर, मोहम्मदुद्दीन अंसारी (52) अल्पसंख्यक और मजदूर हैं.
लोकतंत्र में भागीदार का सवाल
उन्होंने आगे कहा कि न तो उनके पास वोट होगा और न ही पहचान और अधिकार होगा. साथ ही सामाजिक भेदभाव और आर्थिक परिस्थितियों और व्यवस्था की साजिश के खिलाफ लड़ने में असमर्थ हैं. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट बताया कि हम एक व्यक्ति, एक वोट के सबसे बुनियादी अधिकार की रक्षा के लिए उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह अधिकार और लोकतंत्र में सभी की भागीदारी का सवाल है और हम इसको किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे. इसी बीच राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन देवकुंड सूर्य मंदिर में प्रार्थना की.
इन स्थानों से गुजरेगी यात्रा
बता दें कि कुटुम्बा से चलकर यह यात्रा आज शाम गया जी पहुंचने की उम्मदी है. इस यात्रा में राहुल गांधी समेत उनके सहयोगी नेता करीब 13 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. साथ ही 16 दिनों तक चलने वाली यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा यह यात्रा औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी.
यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंजाब सरकार का बड़ा कदम! स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था
