Delhi Schools Receive Bomb Threats: देश की राजधानी में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि, इसके पहले 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
Delhi Schools Receive Bomb Threats: राष्ट्रीय राजधानी में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसकी वजह से सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बार 3 स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि, बीते दिनों भी 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये धमकियां ई-मेल के जरिए दी गई है जिसके बाद सभी स्कूलों को खाली करा दिया गया है. आज दो स्कूलों को ये धमकी दी गई है जिनमें नजफगढ़ के एक स्कूल और मालवीय नगर के एक दूसरे स्कूल का नाम शामिल है.
पुलिस हुई अलर्ट
इसकी जानकारी मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है और मौके पर पहुंचने के बाद से जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इससे जुड़ी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. यहां पर आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आ रही है. हालांकि, इसके पहले सोमवार को धमकी आई थी जिसमें पैसों की मांग की गई थी.
पैसों की मांग की गई
बीते सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस दौरान पहली बार 4,35,427.50 रुपये पैसों की मांग की गई है. हालांकि, इसके पहले कई बार धमकी तो मिली है लेकिन पैसों की मांग नहीं की गई थी. पहले ये डराने के लिए किया जाता था लेकिन अब पैसे की भी डिमांड कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: विपक्ष ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का एलान, गोवा से है नाता; कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी?
वरिष्ठ अधिकारी का बयान
इस मामले को लेकर स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के 32 स्कूलों जिनमें दक्षिण जिले के 7, दक्षिण-पश्चिमी जिले के 13, द्वारका के 11 और मध्य जिले के 1 स्कूल को बम से उड़ाने के धमकी मिली थी. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि सभी स्कूलों को मिले मेल एक जैसे हैं और सभी जी मेल आईडी से भेजे गए हैं.
VPN का किया गया यूज
पुलिस अधिकारी ने बात करते हुए ये भी बताया कि मेल भेजने के लिए VPN का यूज किया गया है. इसका इस्तेमाल करने से मेल भेजने के बाद IP एड्रेस किसी भी देश का बन जाता है. स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने कहा कि VPN का अभी तक उपाय नहीं निकाला जा सका है. VPN प्रोवाइड करने वाली एजेंसियां इसकी जानकारी नहीं देती है.
कांग्रेस ने की जांच की मांग
इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने स्कूलों और कॉलेजों को मिल रही धमकियों पर चिंता जताई है. उन्हाेंने इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन धमकियों से छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन में डर का माहौल बना हुआ है जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: राहुल बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, तेजस्वी यादव का बड़ा एलान; SIR को लेकर सरकार पर हमला
