Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई. RJD से निष्कासित होने के बाद से वह लगातार बगावती तेवर दिखा रहे हैं.
Tej Pratap Yadav : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जब से पार्टी से निष्कासित हुए हैं तब से वह अगल तेवर दिखआ रहे हैं. हर दूसरे दिन वह अपने खिलाफ हुए साजिश के लिए जयचंदों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो आग की तरह वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें 5 लोग दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उनसे जुड़े पांच परिवार के लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची और पॉलिटिल करियर को बर्बाद कर दिया.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर उनसे जुड़े एक परिवार की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में 5 लोग नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते ही उन्होंने उनके खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा कि मेरे राजनीतिक जीवन को 5 परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की. मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा. मैं हर एक साजिश का पर्दाफाश करने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: Bill In Lok Sabha : Online Gaming Bill लोकसभा में पेश, क्यों जरूरी है ये विधेयक?
किसी के लिए नहीं किया गलत
उन्होंने आगे लिखा कि मैनें अपने 10 सालों से ज्यादा राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी किसी के खिलाफ कोई साजिश नहीं की है. लेकिन इन 5 परिवार के लोगों ने मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश की है. कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र जनता के सामने लेकर लाऊंगा. मैं कल इनके हर एक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं.
लालू ने किया था पार्टी से बाहर
यहां पर बता दें कि बीते दिनों RJD के मुखिया लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर निकाल दिया था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि तेज प्रताप ने सोशल मीडिया एक्स पर अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर अपने नीजि जीवन को लेकर जानकारी साझा की थी जिसके बाद से यह कदम उठाया गया था.
यह भी पढ़ें: हमले के बाद CM Rekha की आई पहली तस्वीर, BJP सांसद ने शेयर की फोटो; चाय पीती आई नजर
