Tejashwi Yadav FIR: RJD नेता तेजस्वी यादव की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली FIR दर्ज की गई है.
Tejashwi Yadav FIR: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में FIR दर्ज हुई है. आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. इस कड़ी में BJP विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महाराष्ट्र में दर्ज हुई शिकायत
यहां पर आपको बता दें कि 22 अगस्त को तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट किया था. इसपर गुस्साए BJP विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने उनके खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में FIR दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Visit: पीएम का टारगेट बिहार, 22 अगस्त को करेंगे गयाजी का दौरा; देंगे करोड़ों की सौगात
इन धाराओं के तहत दर्ज हई धारा
इस दौरान BJP विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352, 353(2) के तहत शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री की तस्वीर भी लगी थी. इसके साथ ही यूपी के शाहजहांपुर में BJP की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सदर बाजार थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ तेजस्वी यादव की अभद्र टिप्पणी से पूरा देश गुस्से में है.
तेजस्वी के पोस्ट में क्या?
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने 22 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीएम का कार्टून बना एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री की गयाजी रैली को “बयानबाजी की दुकान” बताया गया था. रैली से पहले भी तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक दुकानदार की तरह दिखाया था और इसपर लिखा था कि बयानबाजी की मशहूर दुकान.
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने इन 5 लोगों पर लगाया आरोप, करियर बर्बाद करने का किया दावा; देखें तस्वीर
