Home Lifestyle ‘Amar Singh Chamkila’ एक्ट्रेस Parineeti Chopra से इन्सपायर्ड यूनीक सूट नेक डिजाइन्स

‘Amar Singh Chamkila’ एक्ट्रेस Parineeti Chopra से इन्सपायर्ड यूनीक सूट नेक डिजाइन्स

by Pooja Attri
0 comment
parineeti

Suit neck designs: आज हम आपके लिए ‘अमर सिंह चमकीला’ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से इन्सपायर्ड सूट के गले के स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं. परिणीति के ये शानदार नेक डिजाइन्स सूट और कुर्तियों को आकर्षक बनाने का काम करेंगे.

20 April, 2024

Parineeti Chopra Inspired Neck Designs: जब भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स की बात आती है तो सूट एक बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप अपनी सूट लुक को थोड़ा हटके रखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए ‘अमर सिंह चमकीला’ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से इन्सपायर्ड सूट के गले के स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं. परिणीति के ये शानदार नेक डिजाइन्स सूट और कुर्तियों को आकर्षक बनाने का काम करेंगे. आइए देखें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के खूबसूरत सूट लुक्स.

कॉलर-नेक डिजाइन

परिणीति चोपड़ा कॉलर-नेक डिजाइन वाले इस बटन वाले वी-नेक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जैसा कि खुश वेडिंग मैगजीन के कवर पर दिख रहा है. उनका ये सूट फॉर्मल ऑकेजन्स या ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. बटन और कॉलर आपके लुक को निखारने का काम करता है.

बॉर्डर वाली सर्कल नेकलाइन

परिणीति चोपड़ा अक्सर पतली बॉर्डर वाली सर्कल नेकलाइन पहनती हैं. यह ट्रेंडिंग डिज़ाइन एक सिंपल सूट में स्टाइल का तड़का लगाने का काम करता है. साथ ही ब्राइट कलर इस पहनावे में एक पॉप जोड़ देता है.

हैवी कढ़ाई वाली नेकलाइन

परिणीति के इस हैवी कढ़ाई वाली नेकलाइन वाला सूट पहनकर बेहद आकर्षक लुक प्रदान करता है. इस सूट को पहनकर आपको गले में कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं रहती. बेहतरीन लुक के लिए एक ऐसा सूट पहनें जिसकी नेकलाइन पर हैवी कढ़ाई हो.

गोल वी-नेक डिजाइन

गोल वी-नेक सूट का डिज़ाइन आपको मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक प्रदान करता है. ये पहनकर बेहद क्लासिक लगता है. बोल्ड वी-नेकलाइन की ये डिजाइन ट्रेडिशनल सूटों में स्टाइल का तड़का लगाती है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?