Bihar Vote Rights Rally: बिहार में यह चुनावी साल है. इस कड़ी में विपक्ष लगातार सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रहा है. ऐसे में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव बाइक पर दिखें.
Bihar Vote Rights Rally: बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाला हैं. इसके लिए पार्टियों कड़ी मशक्त कर रही हैं. ऐसे में विपक्ष भी सत्ताधारी पार्टी पर लगातार निशाना साध रहा है. विपक्ष के नेता इस समय बिहार में वोट अधिकार रैली कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव बाइक पर दिखे. राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाने पर एक बार फिर जवाब मांगा है. वहीं, एक बार फिर से भाई-बहन की इस जोड़ी ने लोगों का मन मोह लिया है. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी नजर आई हैं. वह दोनों ही अलग अंदाज में नजर आए हैं. दोनों बुलेट पर बैठे नजर आए हैं. इस दौरान उनके साथ RJD नेता तेजस्वी यादव भी दिखाई दिए हैं.

बता दें कि यह यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी है. हालांकि, 26 अगस्त को दोनों सुपौल में थे, जहां दोनों ने रैली में हिस्सा लिया था.
इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से बिहार में मतदाता सूचियों से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग से सवाल किया है.

इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि हम इसे लेकर सबूत देते रहेंगे कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोट कैसे चुराए गए.
उनके साथ इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव भी दिखाई दिए हैं. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उन्होंने बिहार की सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाई.

सबसे खास बात यह रही कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को अपने भाई राहुल गांधी के साथ दिखे गया. वह बाइक के पीछे बैठी नजर आई. इस दौरान लोग उनका स्वागत करने के लिए सड़कों पर उतर गए.
यह भी पढ़ें फिजी के पीएम राबुका ने की PM Modi से मुलाकात, ट्रंप के टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान
