Voter Adhikar Yatra: बिहार में SIR पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस दौरान विपक्ष Voter Adhikar Yatra के जरिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसमें हिस्सा लिया है.
Voter Adhikar Yatra: बिहार में जोरी Voter Adhikar Yatra का आज 14वां दिन है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी सारण जिले के एकमा पहुंचे हैं. जहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी हिस्सा लिया है. ऐसे में उनके साथ RJD नेता तेजस्वी यादव भी वहां पर मौजूद रहे. बिहार में SIR पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार विपक्ष सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रही है. इस दौरान तीनों नेताओं ने रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी है. हजारों लोग उनके स्वागत के लिए वहां पर खड़े थे.
क्या है पूरा मामला?
चुनाव आयोग की ओर से 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने के विरोध में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा अब अपने आखिरी चरण में हैं. आज यह यात्रा बिहार के सारण में पहुंच गई है. इस दौरान SP प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का साथ देने पहुंचे. बता दें कि अखिलेश यादव भोजपुर जिले तक राहुल-तेजस्वी के साथ देने वाले हैं. यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने स्थानीय जनता और समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
सड़कों पर हजारों की भीड़
गौरतलब है कि रोड शो के दौरान हजारों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी. इस दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ अपने नेताओं का स्वागत करते दिखें. इस दौरान जगह-जगह पर फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया है.
यह भी पढ़ें: चेहरे पर मुस्कान के साथ भाई का साथ देने पहुंची प्रियंका, बुलेट पर दिखा अलग अंदाज; स्वागत में लोग
अखिलेश यादव ने दिया बयान
इस बीच अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बिहार BJP की हार तय है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि BJP-चुनाव आयोग और अधिकारी की ‘घपला तिकड़ी’ मिलकर वोटों की डकैती कर रही. यह वो तीन तिगाड़ा है, जिनकी साठगांठ ने देश का भविष्य खराब कर दिया है. BJP अपने सीधे-साधे समर्थकों के भोलेपन का भी दुरुपयोग अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए किया है.
लोगों से की अपील
अखिलेश यादव ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग भी एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचें कि साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर BJP और उनके साथियों ने किस तरह उनके ज्ञान और विवेक को बांध लिया है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: CM Nitish का बिहार की महिलाओं के लिए एलान, रोजगार के लिए मिलेंगे इतने रुपये
