Home मनोरंजन स्क्रॉल करना करो बंद! नेटफ्लिक्स पर देखो ये 5 धमाकेदार शो, हर तरह की ऑडियन्स के लिए यहीं मिलेगा परफेक्ट कंटेंट

स्क्रॉल करना करो बंद! नेटफ्लिक्स पर देखो ये 5 धमाकेदार शो, हर तरह की ऑडियन्स के लिए यहीं मिलेगा परफेक्ट कंटेंट

by Preeti Pal
0 comment
नेटफ्लिक्स पर देखो ये 5 धमाकेदार शो, हर तरह की ऑडियन्स के लिए यहीं मिलेगा परफेक्ट कंटेंट

Best Shows on Netflix: अगर आप भी घर बैठे अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए कई शानदार वेब सीरीज हैं. आज आपके लिए उनकी एक लिस्ट लाए हैं.

01 September, 2025

Best Shows on Netflix: अगर आप भी रोज़ाना नेटफ्लिक्स खोलकर आधा टाइम सिर्फ क्या देखूं? सोचने में निकाल देते हैं, तो ये लिस्ट आपके बहुत काम आएगी. चाहे थ्रिलर का मज़ा लेना हो, हंसी के ठहाकों में खोना हो या फिर सुपरनैचुरल सीक्रेट्स ढूंढ़ने हों, यहां आपके लिए हर तरह का कंटेंट मौजूद है. आप कन्फ्यूज ना हों, इसके लिए एक लिस्ट लाए हैं. आप इन वेब सीरीज को कभी भी घर के कंफर्ट में बैठकर देख सकते हैं.

मनी हाइस्ट

‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश ड्रामा है जिसने पूरी दुनिया को ‘बेला चाओ’ गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया था. प्रोफेसर और उनकी टीम के दिमाग हिला देने वाला बैंक हाइस्ट ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. वहीं, पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल इस वेब सीरीज को बिंज-वॉचिंग के लिए परफेक्ट बनाता है.

वेडनेसडे

अगर आपको डार्क ह्यूमर के साथ-साथ सुपरनैचुरल मिस्ट्री पसंद है, तो नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘वेडनेसडे’ आपका दिल जरूर जीत लेगी. नेवरमोर एकेडमी में पढ़ने वाली वेडनेसडे एडम्स की कहानी बहुत से सस्पेंस, मर्डर और साइकिक पावर्स से भरी है. सीरीज के दूसरे सीज़न का दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज होने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut की सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी, अपनी 2 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल की तैयारी में क्वीन

स्क्विड गेम

बचपन के खेलों को जानलेवा ट्विस्ट देने वाला कोरियन शो ‘स्क्विड गेम’ अब तक की सबसे मजेदार और शॉकिंग थ्रिलर वेब सीरीज में से एक है. जान पर खेलकर अरबों रुपये जीतने की ख्वाहिश और उसके पीछे छिपी गहरी साजिश वाली ये वेब सीरीज ऑडियन्स को अपनी सीट से हिलने नहीं देती.

स्ट्रेंजर थिंग्स

80s की नॉस्टेल्जिक वाइब्स, सुपरनैचुरल हॉरर और फ्रेंडशिप की पावर को दिखाती ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ भी कमाल की एंटरटेनमेंट पैकेज है. 11 और हॉकिंस के बच्चों का अपसाइड डाउन के राक्षसों से सामना करना अलग लेवल का रोमांच है. इसका 5वां सीजन इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाला है.

मंडला मर्डर्स

अगर आप कोई इंडियन कंटेंट देखना चाहते हैं, तो सुपरनैचुरल मिस्ट्री शो ‘मंडला मर्डर्स’ मिस ना करें. रिया थॉमस और विक्रम सिंह की जोड़ी, पुरानी सीक्रेट सोसाइटी और अनलिमिटेड सस्पेंस से भरी ये वेब सीरीज आपको जरूर एंटरटेन करेगी. इसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंः घर से निकलते ही, लोग कहीं तो पहुंच ही जाते हैं! IIT छोड़ बनीं हीरोइन और फिर CEO, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं एक्ट्रेस की कहानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?