Home मनोरंजन Sonakshi Sinha ने ऑनलाइन ब्रांड्स को लगाई फटकार, बिना परमिशन के इस्तेमाल हो रही हैं एक्ट्रेस की तस्वीरें

Sonakshi Sinha ने ऑनलाइन ब्रांड्स को लगाई फटकार, बिना परमिशन के इस्तेमाल हो रही हैं एक्ट्रेस की तस्वीरें

by Preeti Pal
0 comment
Sonakshi Sinha ने ऑनलाइन ब्रांड्स को लगाई फटकार, बिना परमिशन के इस्तेमाल हो रही हैं एक्ट्रेस की तस्वीरें

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने आनलाइन ब्रांड को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन लोगों की क्लास लगाई है.

03 September, 2025

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी फिल्मों और बेबाक अंदाज़ की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने कैमरे के सामने नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है. दरसल , मामला कई ऑनलाइन ब्रांड्स का है, जिन्होंने सोनाक्षी की तस्वीरों को बिना परमिशन अपनी वेबसाइट्स पर यूज किया है.

सोनाक्षी का पोस्ट

37 साल की सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक नोट शेयर करके इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने लिखा- ‘मैं अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं. हाल ही में मैंने देखा कि मेरी फोटोज़ कई ब्रांड वेबसाइट्स पर दिख रही हैं. बिना मेरी परमिशन और यूसेज राइट्स के, मेरी तस्वीरों को इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे कैसे एक्सेप्ट किया जाए?’

असली सोना ने लगाई फटकार

सोनाक्षी ने अपने पोस्ट में साफ कहा कि जब कोई आर्टिस्ट किसी ब्रांड का आउटफिट या जूलरी पहनकर पोस्ट करता है, तो ब्रांड को क्रेडिट दिया जाता है. लेकिन उन्हीं तस्वीरों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डालना, वो भी बिना परमिशन के, ये थोड़ा ज्यादा हो गया है. एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘लेट्स कीप थिंग्स एथिकल. सिंपल सी बात है, मेरी तस्वीरें हटा दीजिए, वरना मुझे नाम लेकर बुलाना पड़ेगा’.

यह भी पढ़ेंः Love & War की रिलीज़ से पहले संजय लीला भंसाली पर मुसीबत! बीकानेर में दर्ज हुई FIR, जानें मामला

तब्बू ने किया सपोर्ट

सोनाक्षी सिन्हा के इस पोस्ट को एक्ट्रेस तब्बू ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘सेम सेम थॉट्स. थैंक्यू’. इस पर सोनाक्षी ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘मुझे पता था कि ये सिर्फ मेरी सोच नहीं है.’ दरअसल, फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर सेलिब्रिटीज़ की तस्वीरें ब्रांड प्रमोशन के लिए यूज होती हैं. लेकिन बिना परमिशन इनका यूज करना न सिर्फ़ कॉपीराइट का उल्लंघन है, बल्कि एक्टर की मेहनत और पहचान के साथ भी खिलवाड़ है. अब सोनाक्षी सिन्हा का ये कदम बाकी सेलिब्रिटीज के लिए भी अपनी आवाज़ उठाने का रास्ता खोल सकता है.

वर्क फ्रंट

सोनाक्षी सिन्हा, हाल ही में सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नज़र आई थीं. ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ हुई थी. हालांकि, इस फिल्म को लोगों का खास प्यार नहीं मिला. अगली बार वो संजय लीला भंसाली की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ के दूसरे पार्ट में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली की रौनक और केरल की खूबसूरती, ऊपर से जान्हवी-सिद्धार्थ की केमिस्ट्री, आप भी कर लो Param Sundari के साथ मूवी डेट पक्की!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?