Home राज्यDelhi दिल्ली बाढ़ की चेतावनी: बैराज से पानी छोड़े जाने से यमुना उफान पर, वासुदेव घाट और मठ बाजार बंद

दिल्ली बाढ़ की चेतावनी: बैराज से पानी छोड़े जाने से यमुना उफान पर, वासुदेव घाट और मठ बाजार बंद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
delhi flood

Yamuna water level: मंगलवार से ही मठ और वासुदेव घाट इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों और दुकानों में पानी घुसने के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

Yamuna water level: दिल्ली और ऊपरी इलाकों में भारी बारिश और हथिनीकुंड तथा वज़ीराबाद बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण बुधवार को यमुना का जलस्तर बढ़ता रहा.दिल्ली के मठ बाज़ार और वासुदेव घाट में सुबह-सुबह पानी घुसना शुरू हो गया और लगातार बढ़ रहा है. दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन द्वारा समय पर दी गई चेतावनी कारगर रही, क्योंकि पानी से नुकसान पहुंचने से पहले ही उन्होंने अपना सामान हटा लिया. दुकानदार राजू ने कहा कि कल उन्होंने कहा था कि दोपहर 12 बजे तक पानी यहां आ सकता है. दिन भर हमने सब कुछ हटा दिया. 2023 में स्थिति वाकई बहुत खराब थी, लेकिन इस बार प्रशासन ने हमें पहले ही सचेत कर दिया था, इसलिए हमने अपना सारा सामान हटा लिया. मंगलवार से ही मठ और वासुदेव घाट इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों और दुकानों में पानी घुसने के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. निवासियों को मजबूरन अपना स्थान बदलना पड़ा है.

पुराना रेलवे पुल यातायात के लिए बंद

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर एक बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर यमुना नदी का जलस्तर 207 मीटर तक बढ़ जाने के कारण निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से 7,500 से अधिक लोगों को निकाला गया है. निकाले गए लोगों को 25 स्थानों पर ठहराया गया है जहां राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. प्रभावित लोगों को 25 स्थानों पर राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिनमें टेंट, स्कूल आदि शामिल हैं. दिल्ली में यमुना नदी मंगलवार को निकासी के निशान को पार कर गई थी, क्योंकि जल स्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया था और तब से बढ़ रहा है. जैसे ही जल स्तर बढ़ा, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जिला अधिकारियों ने निकाला और पुराना रेलवे पुल (ORB) को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि बढ़ते जल स्तर का कारण ज्यादातर वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जाने वाले पानी की बड़ी मात्रा है.

आउटर रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित

उधर, दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को वासुदेव घाट पर यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यातायात परिवर्तन की घोषणा की है. इससे मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. पुलिस के अनुसार, वज़ीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा क्योंकि आउटर रिंग रोड और आसपास के हिस्सों पर भारी भीड़भाड़ की आशंका है. प्रभावित हिस्सों पर वाहनों की अनुमति नहीं होगी और तदनुसार उनका मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. यात्रियों को प्रभावित मार्गों से बचने और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी गई है. पुलिस ने वाहन चालकों से सड़क किनारे पार्किंग करने से भी बचने का आग्रह किया है क्योंकि इससे यातायात बाधित होता है. परामर्श में कहा गया है कि आपातकालीन वाहनों को हर समय मुफ़्त रास्ता दिया जाएगा. साथ ही, यात्रियों को ज़मीन पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए. वाहन चालकों से भी धैर्य रखने, यातायात नियमों का पालन करने और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढ़ेंः पंजाब में बाढ़ से हालात खराबः सतलुज नदी के किनारे के इलाकों से पलायन शुरू, लोगों ने छोड़ा घर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?