Home मनोरंजन Box Office पर टाइगर की दहाड! Baaghi 4 ने पहले दिन की छप्पर फाड़ कमाई, खलनायक ने भी जीता फैन्स का दिल

Box Office पर टाइगर की दहाड! Baaghi 4 ने पहले दिन की छप्पर फाड़ कमाई, खलनायक ने भी जीता फैन्स का दिल

by Preeti Pal
0 comment
Baaghi 4

Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जानें पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.

06 September, 2025

Baaghi 4 Box Office Collection: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी दहाड़ लगा चुके हैं. उनकी नई फिल्म ‘बागी 4’ फैन्स को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब हो रही है. एडवांस बुकिंग की बदौलत ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. खास बात ये है कि ये आंकड़ा टाइगर की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ से लगभग डबल है.

बिग बजट फिल्म

ए. हर्ष के डायरेक्शन में बनी ‘बागी 4’ का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा, संजय दत्त, सौरभ सचदेव और श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. मिस यूनिवर्स 2021 रह चुकीं हरनाज कौर संधू ‘बागी 4’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सात महीने कोमा में रहने के बाद होश में आता है. होश आने के बाद उसे पता चलता है कि वो अपना प्यार अलीशा (हरनाज संधू) को खो चुका है. हालांकि, ट्विस्ट ये है कि हर कोई उसे ये बताता है कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड थी ही नहीं. वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त की लव स्टोरी इस कहानी में एक नया मोड़ ले आती है.

यह भी पढ़ेंःथिएटर रिलीज को नहीं हुआ 1 महीना, अब OTT आ रही है Rajinikanth की Coolie, जानें कब और कहां होगी रिलीज

पहले दिन की कमाई

‘बागी 4’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, असली खेल वीकेंड पर देखने को मिलेगा. शनिवार और रविवार को पता चल जाएगा कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म को लोग कितना प्यार देंगे. जानकारी के लिए बता दें कि ‘बागी 4’ को भारत में 2700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 23 कट्स लगाए हैं. इसके बावजूद ‘बागी 4’ में इंटेंस एक्शन सीक्वेंस और बोल्ड डायलॉग्स की भरमार है. करीब 2 घंटे 37 मिनट का रनटाइम इस फिल्म को एक मसालेदार एंटरटेनर बनाता है.

हीरोपंती से डबल

टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ ने पहले दिन 6.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. देखा जाए तो ‘बागी 4’ का कलेक्शन इससे डबल है. वहीं, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ 2 ने 12.06 करोड़ की ओपनिंग की थी. कहा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ का स्टारडम बढ़ रहा है. ‘बागी 4’ को भले ही क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन टाइगर की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग और हरनाज संधू के डेब्यू फैक्टर ने इसे थिएटर्स में मजबूत पकड़ दिलाई है.

यह भी पढ़ेंःParam Sundari का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म ने एक हफ्ते में ही कमा लिए करोड़ों

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?